February 20, 2025

बीर सिंह नैन ने जनता के साथ किया धारा 370 हटाने पर खुशी का इजहार

0
57
Spread the love

Faridabad news, 05 Aug 2019 : एन.आई टी के पार्षद बीर सिंह नैन ने आम जनता के साथ मिलकर धारा 370 के हटायें जाने की घोषणा को लेकर भाजपा के फैसले को एतिहासिक बताया है

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और अनुच्छेद 35A जो जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता था तथा विधान सभा को स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार देता था इसको समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में राज्य से आर्टिकल 370 समाप्त करने का प्रस्ताव पेश किया, इसमे जम्मू कश्मीर को दो भागों में बांटा गया: जम्मू कश्मीर और लद्दाख।

जम्मू कश्मीर पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए राज्य को विशेष दर्जा को खत्म कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में चार संकल्प पेश करते हुए आर्टिकल 370 को समाप्त करने का प्रस्ताव पेश किया था। बता दें कि आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने का फैसला संसद साधारण बहुमत से पास कर सकती है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर का दो राज्यों में बंटवारा भी किया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले को पुरे देश में जश्न का माहौल है। एन.आई टी 86के लोगो ने भाजपा के पार्षद बीर सिंह नैन के साथ मिलकर खुशी मनाई लोगो ने पार्षद नैन के साथ के भाजपा के झंडें हाथ में लेकर भाजपा के फैसलें का सर्मथन किया और आपस में मिठाईया खिलाकर एक दुसरे का मुंह मीठा किया।  इस अवसर पर पार्षद व विधानसभा एन.आई.टी 86 भावी उम्मीदवार बीर सिंह नैन ने कहा कि यह बिल केवल भाजपा सरकार कार्यकाल में ही पास होना संभव था और भाजपा का फैसला एतिहासिक रूप से सही है।

इस अवसर पर बीर सिंह नैन के साथ राजकुमार वोहरा जी ज़िला उपाध्यक्ष पंकज कौशिक मंडल उपाध्यक्ष आशाराम शेखावत मनोज वलियान राकेश धमन भाजपा कार्यकता भाजपा सर्मथक व आम जनता मौजूद रही राजकुमार वोहरा जी ज़िला उपाध्यक्ष पंकज कौशिक मंडल उपाध्यक्ष आशाराम शेखावत मनोज वलियान राकेश धमन सुरेश पाठक चो0 सुभाष नैन ,चौ0 प्रेम सिंह ,श्री दीपक मोहन, निशांत नैन, धीरज नैन ,इत्यादि लोग मौजूद रहें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *