अक्षय तृतीया को बीआइएस हॉलमार्क सोने या चॉंदी के गहने

0
1276
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : अक्षय तृतीया हिंदू और जैन धर्म में बहुत मान्यता रखता है. यह दिन किसी भी कार्य के लिए सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन सोनाखरीदने का महत्व |हमारे देश में अक्षय तृतीया, धनतेरस, दिवाली जैसे त्‍यौहारों पर सोने व चॉंदी के गहने खरीदना एक बहुत पुरानी परम्‍परा है। इस वर्ष अक्षय तृतीया 18 अप्रैल 2018 को मनाया जाएगा जिस दिन लोग परम्‍परा को मानते हुए सोने व चॉंदी के गहने खरीदेंगे।ग्राहकों को सोने या चॉंदी के गहनों के अनियमित गुणवत्‍ता के उत्‍पीड़न से सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार द्वारा सन् 2000 से बीआइएस हॉलमार्किंग योजना चलायी जा रही है। यह योजना स्‍वैच्छिक होने के बावजूद हमारे देश में उपभोक्‍ताओं के मध्‍य अतयधिक लोक-प्रिय है।

बीआइएस हॉलमार्क युक्‍त सोने के आभूषण केवल तीन शुद्धता श्रेणी यथा- 22 कैरेट, 18 कैरेट एवं 14 कैरेट में उपलब्‍ध है। 1जनवरी 2017 से पहले बीआइएस हॉलमार्क में कुल पॉंच चिन्‍ह हुआ करते थे परन्‍तु 1जनवरी 2017 के बाद नीचे दिए गए चार चिन्‍ह ही बीआइएस हॉलमार्क आभूषणों में पाए जा सकते हैं:

  1. i) बीआईएस मार्क
  2. ii) कैरेट और सुंदरता में शुद्धता (यह निम्न में से कोई भी हो सकता है)
22K916 22 कैरेट के अनुरूप
18K750 18 कैरेट के अनुरूप
14K585 14 कैरेट के अनुरूप

iii) एसेयिंग/हॉलमार्किंग केंद्र की पहचान चिह्न / संख्या

  1. iv) जौहरी की पहचान चिह्न / संख्या

इसी प्रकार बीआइएस हॉलमार्क युक्‍त चॉंदी के आभूषणों में नीचे दिए गए चार चिन्‍ह पाए जा सकते हैं:

  1. i)          बीआइएस मार्क
चॉंदी

 

 

  1. ii) ग्रेड/सुंदरता में शुद्धता (यह निम्न में से कोई भी हो सकता है)
ग्रेड शुद्धता
9999 शुद्ध चांदी 999.9
9995 999.5
999 999.0
990 चांदी मिश्र गहने के लिए कलाकृतियॉं 990.0
970 970.0
925 925.0
900 900.0
835 835.0
800 800.0

iii)       एसेयिंग/हॉलमार्किंग केंद्र की पहचान चिह्न

  1. iv) जौहरी की पहचान चिह्न

आभूषण खरीदते समय उपभोक्‍ता बीआइएस हॉलमार्क आभूषणों में उपरोक्‍त चार चिन्‍ह सुनिश्चित कर उचित बिल अवश्‍य प्राप्‍त करें। आभूषणों में बीआइएस हॉलमार्किंग की प्रक्रिया काफी व्‍यापक है जिसमें तकरीबन छ: घंटे का समय लगता है। उपभोक्‍ताऍं यह भी ध्‍यान रखें कि हॉलमार्किंग शुल्‍क वर्तमान में सोने के आभूषणों के लिए रू. 35/- प्रति नग एवं चॉंदी के आभूषणों के लिए रू. 25/- प्रति नग है। उपभोक्‍ताऍं अपने हित में इस बात का ध्‍यान रखें कि बीआइएस हॉलमार्किंग तुरंत हो सकता है अथवा बीआइएस हॉलमार्किंग शुल्‍क बहुत ज्‍यादा है जैसे बातों से भ्रमित न हों।

SHARE
Previous articleAbhay Deol Along With The Cast Of ‘Nanu Ki Jaanu’ Witnessed In New Delhi For Promotions
Next articlePetroleum Conservation Research Association (PCRA) Organized A Awareness Workshop
News Studio 18 is a Fastest growing News Network based in Faridabad. News Studio 18 has been in the media industry for the past 6 years serving as a Local/ regional News Network and Rapidly growing nationwide. You can Reach us : newsstudio18@gmail.com, editor@newsstudio18.com, www.newsstudio18.com News Studio 18 is a Member of Digital Media federation (DMNSA), a self-Regulating body established under Digital Media Ethics Code, under the Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021. DMNSA shall perform functions laid down in the sub rules (4) and (5) of rule 12 for the purpose of redressing grievances related to Code of Ethics under the Rules. Accordingly, Bharat News shall ensure and agree to adhere to the provisions of the Rules, Including furnishing the requisite information 4 under rule 18 of the Rules. For more information and query/complaint/grievance please log on to the website: - www.digtalmediafederation.com or mail us at grievance.dmf@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here