हवन-यज्ञ में आहुति डाल भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने किया चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

0
1524
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 April 2019 : केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर-28 में शनिवार को हवन यज्ञ में आहुति डाल अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिले के विधायकों सहित तमाम भाजपा नेतागण उपस्थित थे। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि शुभ कार्य की शुरुआत हवन यज्ञ से की जाती है और भाजपा ने भी चुनाव की पूरी तैयारियां कर ली है। उन्होंने विपक्षी दलों का चेताते हुए कहा कि कोई भी पार्टी किसी को भी टिकट दे दे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जनता मोदी-मनोहर की नीतियों से खुश है और पिछली बार की अपेक्षा इस बार भी जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजेगी और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएगी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक टेकचंद शर्मा, चेयरमैन अजय गौड़, धनेश अदलक्खा, मेयर सुमन बाला, पूर्व विधायक रामरतन, पार्षद बीर सिंह नैन, सुखबीर सिंह मलेरना, एवं अन्य भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here