February 19, 2025

भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कई जगह खोले चुनाव कार्यालय

0
WhatsApp Image 2024-09-08 at 5.34.41 PM
Spread the love

तिगांव विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर के चुनाव कार्यालयों पर जुट रही क्षेत्र की जनता

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर ने आज कई जगहों पर चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया जहां बड़ी संख्या में मौजिज लोगों एवं जनता ने पहुंचकर नागर को जीत की अग्रिम बधाई दी।

भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने आज वजीरपुर रोड, सेक्टर 75, तिलपत, बीपीटीपी, चेतन मार्केट और संडे बाजार इस्माइलपुर पर अपने चुनाव कार्यालय खोले। जहां जनता ने उनका जोरदार स्वागत कर जीत के प्रति आश्वस्त रहने के लिए कहा। नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा की देवतुल्य जनता ने हर बार उन्हें जोरदार आशीर्वाद दिया है और पार्टी नेतृत्व ने भी जनता की उम्मीदों का मान सम्मान किया है। हम तिगांव क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं और अपने क्षेत्र को हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र बनाएंगे। इसके लिए हम पहले से भी अधिक मेहनत करेंगे लेकिन इसके लिए आपको तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनानी होगी क्योंकि जब डबल इंजन की सरकार होगी तभी प्रदेश और क्षेत्र का विकास संभव होगा।

भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा कि तिगांव ने विपक्ष का विधायक चुनने की रीति को समाप्त कर अपने विकास के दरवाजे खोले हैं। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है इसलिए इस बार भी जनता प्रदेश में भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। जिससे तिगांव के विकास को और गति मिलेगी। विधायक नागर ने स्थानीय मौजिज लोगों से कहा कि मैं आपके साथ कभी नहीं बदला क्योंकि सत्ता का चरित्र राजेश नागर को नहीं बदल सकता है। मैं आपकी सेवा करने के लिए आया हूं, सेवा ही करूंगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा समेत तिगांव शिक्षा का हब बन रहा है। हमारे मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते तिगांव की सभी फाइलों को अनुमति दी वहीं अब मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी आपके इस बच्चे की मांगों को पूरा कर रहे हैं। आपके क्षेत्र के विकास आपके सामने हैं। इनमें कुछ भी छिपा हुआ नहीं है। आप सभी भाजपा की सरकार चुनने के लिए पांच अक्टूबर को अपना वोट कमल के निशान पर दें। मैं आपकी सेवा में हमेशा की तरह हाजिर रहूंगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *