Faridabad News, 25 Sep 2018 : भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर-11 स्थित मिलन प्लाजा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की, जबकि बैठक में प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिला प्रभारी, श्रीमती गार्गी कक्कड, लोकसभा प्रभारी गोविंद भारद्वाज, लोकसभा विस्तारक राष्ट्र दहिया, विशेष रुप से हिस्सा लिया। बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं का लाभ जनता को तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि वह जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। बैठक में गार्गी कक्कड ने संगठनात्मक कार्याे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों शुरु हो गई है और अब प्रत्येक कार्यकर्ता को चाहे वो संगठन या सरकार में किसी भी पद पर है, को अपने बूथ की जिम्मेदारी लेनी है और बूथ पर काम करना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर जुटने के निर्देश देते हुए कहा कि अब बूथ को मजबूत को करेंगे और चुनाव जितेंगे। इस अवसर पर संदीप जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक चुनाव को युद्ध के रुप में लेती है और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सिपाही बनकर मैदान में उतरता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जनता मेें सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्याे के प्रति बहुत अच्छा रुझान है और सभी कार्यकर्ता इस युद्ध में 2019 के चुनाव को युद्ध मानते हुए सिपाही के रुप में तैयारी करें। बैठक में राजनीति प्रस्ताव मूलचंद मित्तल द्वारा पेश किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी, सोहनपाल छोकर, अमित मिश्रा, राजकुमार वोहरा, अनिल प्रताप सिंह, अमित आहुजा, मूलचंद मित्तल, मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चाे प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद थे।