भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने किया जनसम्पर्क

0
878
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Aug 2019 : भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने आज जनसम्पर्क अभियान के तहत 84 पाल के ऐतिहासिक गांव अधाना पट्टी में लोगों से जनसम्पर्क किया। इस मौके पर उनके साथ चेयरमेन विनोद चौधरी में मुख्य रूप से उपस्थित थे। इससे पूर्व गांव अधाना पट्टी में पहुंचने पर देवेन्द्र चौधरी का गांव के गणमान्य लोगों जिनमें राजेन्द्र अधाना नंबरदार, चौ.सुन्दर सिंह नंबरदार, सरूपा सूबेदार, राधे,ईश्वर अधाना, चन्दपाल मास्टर, नत्थीराम नागर(बाबू जी), सुमेर नागर, चन्द्रमल नागर, पप्पू सरंपच, जयविन्द्र सरपंच, अमरचन्द सर्धाना सरपंच ने फूल मालाओं से जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के अबकी बार 75 पार के नारे को आप सभी लोगों ने सार्थक करना है। उन्होनें कहा कि देश व प्रदेश के लोग इस समय भाजपा में ही अपनी खुशहाली और तरक्की देख रहे है तभी तो उन्होनें लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत दिया,अब बार विधानसभा चुनाव की है जिसमें भाजपा सभी रिकार्ड तोड़ेगी। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी हमेशा देश व प्रदेश के लोगों की भलाई के बारे में सोचते है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आपके इलाके में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी क्योकि माननीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर के एजेडें में विकास हमेशा ही प्रमुखता से रहा है। उन्होनें कहा कि तिगांव सहित पूरा संसदीय क्षेत्र इस समय नए आयाम लिख रहा है उन्होनें कहा कि माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुुर्जर की कथनी और करनी में कोई अतंर नही है वो जो कहते है वो करके दिखाते है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज इस जनसम्र्पक अभियान में बुजुर्गो की आर्शीवाद,गांव तिगांव की सरदारी और युवाओं को जो अभूतपूर्व स्नेह और समर्थन प्राप्त हुआ है उसे में ताऊम नहीं भूला सकता। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि तिगाव की जनता का समर्थन और प्यार देखकर कह सकता हूँ कि तिगांव से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड मतों से विजयी होगी। कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र अधाना नंबरदार और चौ.सुन्दर सिंह नंबरदार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सरपंच,देवेन्द्र गोयल सरपंच,सुन्दर कसाना सरपंच,रविन्द्र त्यागी मण्डल अध्यक्ष,सुखबीर अधाना महांमंत्री,प्रहलाद बांकुरा अध्यक्ष किसान सैल,राकेश शर्मा सरपंच,ईश्वर दयाल नंबरदार,अशोक शर्मा,सरपंच,सूबे सरपंच,अजब सिंह सरपंच,सुभाष जेलदार,मनोज अधाना जेलदार सरपंच,सतपाल नागर बीडीसी मैम्बर,तेजसिंह बीडीसी मैम्बर,शेर सिंह वेदपाल फौजी,जगदीश वाईस चेयरमेन व मोनम शर्मा सरपंच सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here