February 21, 2025

भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कराए कांग्रेस के कार्यकर्त्ता बीजेपी में शामिल

0
19
Spread the love

Faridabad News, 18 April 2019 : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने पंडित दीनदयाल, तरुण जैन(आदर्श नगर), श्रीमती आशारानी (सुभाष कॉलोनी), रविन्द्र बंसल, हजारीलाल(सेक्टर-64), खजान सिंह (ऊँचा गाँव), गौरव (आर्य नगर), गाँव दयालपुर से लोकेश,दिनेश,देवेन्द्रमास्टर, नवल, ओमपाल, सतबीर, महेश (अटाली), जगदीश, ओमकार (मौजपुर), प्रवीण(अरुआ), जसबीर(गढ़खेडा), मास्टर महेन्द्र(सोतई) व इनके साथ अन्य 60 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर संकल्प लिया कि हम भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए अपने गाँव व मोहल्लों में घर घर जा कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगेंगे और अपने क्षेत्र में अधिक मतदान कराकर भाजपा को जीताने का काम करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेन्द्र बिसला, जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह, रविन्द्र बांकुरा, जिला महामंत्री किसान मोर्चा प्रहलाद बांकुरा, जिला सचिव नंदकिशोर शर्मा आदि उपस्तिथ थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *