February 20, 2025

चीन के साथ हुए सभी समझौतों को रदद करे केन्द्र की भाजपा सरकार : गुलशन बग्गा

0
105
Spread the love

Faridabad News, 20 June 2020 : राष्ट्रीय कांग्रेस वर्कस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा ने गलवान घाटी में शहीद भारतीय जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि गलवान घाटी में जो कुछ हुआ उससे देश में रोष की लहर है और पूरा देश खासकर शहीदों के परिजन सरकार की तरफ देख रहे है कि अखिर कब सरकार चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाएगी। गुलशन बगा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार को चीन के साथ हुए सभी समझौतों को रदद कर देना चाहिए। उन्होनें कहा कि चीनी सेना देश की सीमा के भीतर घुस आई है लेकिन सरकार कह रही है सवाल ना पूछा जाए। इसी प्रकार रोजगार, अर्थव्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा,किसानों के बारे,घोटालों,राष्टीय संसाधनों की लूट और गरीबी पर भी सरकार कह रही है कि सवाल ना पूछा जाए। उन्होनें कहा कि सवाल पूछने वाले को यह सरकार देशद्रोही कहती है। गुलशन बगा ने कहा कि सरकार मां बाप होती है। सरकार के आगे जनता को चुप रहना है यही भाजपा का फरमान है। गुलशन बगा ने कहा कि कोविड-19 के चलते लोगों के काम धंधे चौपट और रोजगार खत्म हो गए है लेकिन सरकार रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्वि करके जनता को लूटने पर लगी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *