Faridabad News, 01 May 2020 : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के दिशानिर्देश पर सेक्टर-9 कार्यालय पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने अन्य परिवारों को सूखा राशन वितरित करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि इस दुखद घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है। इस मौके पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक और बलजीत कौशिक ने कहा कि जब से लॉकडाऊन हुआ है, तभी से वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ फरीदाबाद व बल्लभगढ़ विधानसभा में जरूरतमंद लोगों को राशन व खाना मुहैया करा रहे है। श्री कौशिक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉक डाउन से गरीब लोगों का रोजी-रोटी का साधन छिन गया है और अब उनके खाने के भी लाले पड़ रहे हैं, लेकिन सरकार गरीब लोगों की कोई मदद नहीं कर रही है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड वगैरह नहीं है उन लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं हो रही है, और जिन लोगों के पास राशन कार्ड भी है उनको भी डिपो वाले पर्याप्त राशन न देकर भ्रष्टाचार मचाने में लगे है। यही कारण है कि अब लोगों के समक्ष अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करना एक चुनौती बन गया है। बलजीत कौशिक ने उन सभी संस्थाओ का धन्यवाद किया जो इस महामारी के दौरान लोगों को खाना उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी इस महामारी में जरूरतमंद लोगो की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में वे सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही है क्योकि यह समय राजनीती का नहीं बल्कि जनता को इस महामारी से निजात दिलाने का है। उन्होंने कहा कि की कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है की उन हर जरुरतमंदो तक राशन मुहैया कराए जहां सच में जरुरत है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, डॉक्टर सौरभ शर्मा जिला अध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस सेल, श्रीमती संता कौशिक, एडवोकेट विनोद कौशिक, गौरव वशिष्ठ, अश्विनी कौशिक आदि विशेष रूप से मौजूद थे।