Faridabad News, 21 Sep 2018 : बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवदुर्गा विहार कालोनी के ए व बी ब्लाक के बीच गुजरने वाले नाले व बड़ी पुलिया की सफाई न होने से गुस्साए सैकड़ों लोगों ने वरिष्ठ इनेलो नेता अजय भड़ाना के नेतृत्व में ईरोज गार्डन-दयालबाग मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अजय भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है। बडखल क्षेत्र के लोग आज बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है परंतु न तो पार्षद, विधायक और न ही अधिकारी उनकी सुध ले रहे है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जनप्रतिनिधि और अधिकारी पूरी तरह से पंगु बन गए है। उन्होंने बताया कि गत 5 सितंबर को उन्होंने इन नालों की सफाई के लिए स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम जाकर संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था और उन्होंने जल्द नालों की सफाई किए जाने का आश्वासन दिया था परंतु 15 बीतने के बाद भी नगर निगम के एक कर्मचारी ने यहां आने की जेहमत नहीं उठाई। सफाई न होने के कारण नाला व पुलिया गंदगी से अटी पड़ी है, जिसके चलते यहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और लोग विभिन्न प्रकार के बीमारियों के शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस नाले के बराबर कोई दीवार नहीं है, जिसके चलते रात के समय कोई भी वाहन चालक संतुलन बिगड़ने से इसमें गिरकर अकाल मौत का ग्रास बन सकता है परंतु नगर निगम अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या यहां के लोगों ने उन्हें चुनाव में वोट नहीं दिए, जो विधायिका इस क्षेत्र की घोर अनदेखी कर रही है। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर दयालबाग चौकी इंचार्ज रणधीर यादव, ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज राजेश कुमार, सेक्टर-46 चौकी इंचार्ज सुखबीर गुलिया व अनखीर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों से जाम खुलवाने को कहा। इस दौरान नगर निगम के एसडीओ नवल सिंह भी वहां पहुंच गए और उन्होंने अजय भड़ाना व अन्य प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आज मोहर्रम होने के कारण कर्मचारियों की छुट्टी है, कल से नाले व पुलिया की सफाई का काम शुरु हो जाएगा वहीं जहां तक नाले के बराबर दीवार बनाने की बात तो इसका एस्टीमेट बनाकर भेज दिया जाएगा और मंजूरी मिलते ही यहां दीवार बना दी जाएगी। एसडीओ के आश्वासन के बाद अजय भड़ाना की गुजारिश पर लोगों ने जाम खोला। इस मौके पर प्रेम सिंह राणा, सोनेंद्र भड़ाना, अजीत कुमार, सन्नी प्रधान, रोहित भड़ाना,गोपाल, दीपक गुप्ता, राम नरेश यादव, जनार्दन तिवारी, सागर कुमार, योगेश शर्मा, वेदप्रकाश, रतिराम, सुबोध चौधरी, भीम सिंह, श्यामवीर, जितन बैंसला, कांति देवी, शंाति देवी, सुमन, मीरा देवी, डा. आरके विश्वास, राहुल तिवारी चुन्नी लाल, हेमकांत यादव, विजयपाल, सुमन, गजराज सिंह, अशोक कुमार, महेंद्र सिंह, मुकुंद मिश्रा, नितेश पाठक व साहिल समेत सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।