भाजपा सरकार एक दृढ़ निश्चय और मजबूत सरकार है : सीमा त्रिखा

0
845
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Aug 2019 : केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकार राज्य का एकीकरण करने से उत्साहित लालेश्वरी वाटिका, सेक्टर-21डी, हाऊसिंग सोसायटी के लोगों ने भाजपा की बडख़ल से विधायिका सीमा त्रिखा का सोसायटी परांगण में स्वागत किया एवं उन्हें धन्यवाद सौंपा। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार एक दृढ निश्चयी और मजबूत सरकार है जो देशहित में कड़े, बड़े और कठिन फैसले लेने से भी नहीं हिचकिचाती। क्योंकि भाजपा की नीति में देश सर्वोपरि है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 व आर्टिकल 35ए हटा कर केन्द्र सरकार ने साफ संकेत दिया है कि देश की एकता और अखण्डता सर्वोपरि है। श्रीमत त्रिखा ने कहा कि पूर्व की सरकारों से इस धारा की आड़ में 40 वर्षों तक देश को न केवल लूटा बल्कि जान-माल की हानि भी पहुंचाई। इन 40 वर्षों के अघोषित युद्ध में हमारे 75000 लोगों की जानें गईं। लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति के वशीभूत इसे अनदेखा करते रहे। परन्तु अब ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि धारा 370 समाप्त होने के बाद देश को तो फायदा मिलेगा ही बल्कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा। वहां निवेश होगा, तो युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। साथ ही उद्योग-धंधे बढ़ेेंगे। एक देश, एक कानून, एक संविधान होने से मुख्य धारा से कटे हुए निम्न और दलित वर्ग को उसका हक मिल सकेगा। साथ ही घाटी की महिलाओं के साथ हो रही लिंगभेद से भी निजात मिलेगी। इसलिए मोदी सरकार का यह निर्णय बेहद सराहनीय और प्रशंसनीय है। श्रीमती त्रिखा ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है इसलिए कश्मीरी लोग भी इसी देश के वासी हैं, इसलिए अति उत्साह में कश्मीरी संस्कृति का मज़ाक न बनाएं, बल्कि एक ऐसा संदेश दें जिससे घाटी के लोगों को यह समझ आ सके कि यह निर्णय उनके हित में ही लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों को भाजपा के संगठन पर्व 2019 सदस्यता अभियान के तहत 7960808060 पर मिस कॉल करवाकर सदस्यता ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय काक, प्रधान कश्मीरी पंडित वैलफेयर एसोसिएशन फरीदाबाद, रविन्द्र भान, एल.एन. टिक्कू, नाना रैना, संजय, जोशी जी, रमेश कॉल, प्रीती, बबीता, दीप शॉलिनी कॉल, हरदयाल मदान, जेपी शर्मा, बीके भारद्वाज, किशन लाल पुरूथी, अश्वनी अरोड़ा, दिनेश चौहान, आर के तिवारी, अमित चौधरी, सुशील सेतिया, कपिल शर्मा, रमन जेटली व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here