हर वर्ग को साथ लेकर विकास कर रही है भाजपा सरकार : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

0
939
Spread the love
Spread the love

FAridabad news, 18 July 2021 : फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर का केंद्र सरकार में ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री बनाये जाने पर फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र की 36 बिरादरी के प्रतिनिधियों द्वारा गत सांय फरीदाबाद गुडगांव रोड स्थित फार्महाउस पर भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक शैक्षणिक, औद्योगिक संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी है। उसे वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत वर्ष अपनी खोई हुई पहचान तेजी से वापस पाने में सफल हुआ है। आज विकास, शिक्षा, तकनीकी सहित सम्बंधित क्षेत्रों में देश का नाम सम्मान के साथ दुनिया में लिया जाता है। जो अन्य देशों के लिये भी एक मिसाल है। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व को जाता है । उन्होंने उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुआ कहा कि आज इस मंच से समाज के विभिन्न वर्गों का जो आपार प्रेम और अपनापन मिला है । उसके लिये वे सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के लोगो का दिल से आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आज वे जो कुछ भी है, वो उन पर किए गए जनता के अटूट विश्वास का परिणाम हैं। जिसकी शुभकामनाओं के चलते इतनी बड़ी जिम्मेवारी केंद्र सरकार में उन्हें दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अनूठी योजनाओं के परिणाम स्वरुप आज सम्बंधित वर्गो को इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। जिसके लिए सम्बंधित क्षेत्र के लोगों को चाहिए कि अपने से जुड़ी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का भरपूर लाभ ले। उन्होंने कहा कि जनता से जो भी वायदे उन्होंने किए हैं । उसके लिये वे सदैव प्रयासरत हैं कि जनता से किए सभी वायदों को प्राथमिकता के आधार पर समय रहते पूरा करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा, ओर सम्बंधित क्षेत्रो के विकास मे कोई कसर बाकी नही रहने दी जायेगी। इस अवसर पर गिर्राज भड़ाना, बिल्लू भड़ाना, पारस सिंगला, घनश्याम अग्रवाल, पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना, राजस्थान ने पूर्व विधायक अतर सिंह, पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, अंजू भड़ाना, बंटी भाटिया, राजीव नागपाल, रोहित सरपंच, पार्षद यशवंत सिंह, मनोज नासवा, सुरेंद्र अग्रवाल, कवींद्र चौधरी, भारत चेयरमैन, सुरेन्द्र भड़ाना, महाराज नेकपुर, कर्मसिंह प्रधान, दयानन्द भड़ाना, पप्पू सरपंच, विनय रावत, प्रधान रघुवर प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भव्य स्वागत किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here