भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है : विजय प्रताप

0
1833
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Sep 2019 : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने चुनावों को लेकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। रविवार को उन्होंने एसजीएम नगर, बड़खल एवं सैक्टर-48 में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया और कांग्रेस शासनकाल में किए गए विकास कार्यों और भाजपा सरकार की असफलताओं को गिनवाया। अपने सम्बोधन में विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 5 साल केवल वायदों एवं दावों में ही निकाल दिए। जहां तक बात है बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की तो उपलब्धि के नाम पर ओल्ड फरीदाबाद चौक से बाटा एवं मुल्ला होटल तक बनने वाला केवल एक पेरीफरल रोड ही शामिल है। इसके अलावा भाजपा विधायक ने काम के नाम पर केवल लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने कांग्रेस काल में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में चौ. महेन्द्र प्रताप ने 500 से अधिक ट्यूबवैल लगवाए, सूरजकुंड रोड का निर्माण कराया गया, बडख़ल-गुडग़ांव रोड का निर्माण, ओल्ड फरीदाबाद अंडरब्रिज का निर्माण एवं मैट्रो सभी कांग्रेस कार्यकाल में किए गए। विजय प्रताप ने कहा कि अब जब चुनाव सिर पर हैं, तो भाजपा विधायक एवं मंत्री उद्घाटन कर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र को इन्होंने काफी पीछे धकेल दिया है। ये बात करते हैं, स्मार्ट सिटी की मगर आज फरीदाबाद सबसे प्रदूषित शहरों में गिना जाता है। ईकोग्रीन कंपनी को शहर की सफाई का ठेका दिया हुआ है, जिसमें रोज नए घोटाले सामने आ रहे हैं। बडख़ल झील को भरने का वादा किया था, कहां गया वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को भी भाजपा चलाने में असफल रही है। विजय प्रताप ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल में लगभग 1200 करोड़ के कार्य कराए, जबकि भाजपा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ के विकास कार्य गिनवा दे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया कि मैं क्षेत्र की जनता की हमेशा सेवा करता आया हूं और कभी भी अपने वायदे से पीछे नहीं हटुंगा। भाजपा ने लोगों को बहकाने का काम किया, जाति-धर्म के नाम पर लड़ाने का काम किया है। मगर, जनता अब भलीभांति जान चुकी है इनको सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस अवसर पर सैक्टर-48 हाउसिंग बोर्ड, एसजीएम नगर एवं बडख़ल के लोगों ने विजय प्रताप का जोरदार स्वागत किया और उनको जीत का आश्वासन प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here