ओबीसी वर्ग के हितों पर कुठाराघात कर रही है भाजपा सरकार : ललित भड़ाना

0
1128
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 June 2020 : हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को ओबीसी वर्ग का विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार के हाल ही में लिए गए निर्णय से ओबीसी छात्रों को मेडिकल संस्थानों में दाखिला नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि अभी मेडिकल संस्थानों में अखिल भारतीय स्तर पर ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 27 प्रतिशत सीटों पर शून्य प्रतिशत आरक्षण ओबीसी छात्रों को दिया गया है, जो कि ओबीसी छात्रों के साथ घोर अन्याय है। यहां जारी प्रेस बयान में श्री भड़ाना ने कहा कि संविधान के 2005 में पारित 93वें संशोधन की अनुच्छेद 5 के अनुसार सरकार को अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों के सभी केंद्रीय, जिसमें कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान भी शामिल है, में सभी एससी, एसटी व ओबीसी के हितों की प्राथमिकता है लेकिन मेडिकल कोर्स में सरकार ओबीसी वर्ग के छात्रों को प्रवेश नहीं दे रही है, जो कि उच्चतम शिक्षण संस्थानों में उनके लिए आरक्षिण स्थानों से भरा जाना है। यह निर्णय करके सरकार ने ओबीसी वर्ग के हितों के साथ खिलवाड़ किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ललित भड़ाना ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेसी ने सभी वर्गाे का सदैव सम्मान किया है और ओबीसी वर्ग को भी हर स्तर पर पूरा मान सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत में जमीन आसमान का अंतर है, जनता सरकार के नए-नए तुगलकी फरमानों से तंग आ चुकी है और इस सरकार को बेनकाब करने का मन बना चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को तुरंत ओबीसी के छात्रों के लिए निर्धारित सीटों को आरक्षित वर्ग की सीटों से भरना चाहिए, अन्यथा इसके खिलाफ जल्द ही संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा व जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here