February 21, 2025

बिजली बिल सिक्योरिटी के नाम पर लूट कर रही है भाजपा सरकार : पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा

0
IMG-20210402-WA0030_compress47
Spread the love

Faridabad News, 02 April 2021 :  पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा ने फरीदाबाद में बिजली विभाग द्वारा लोगों से वसूली जा रही सिक्योरिटी को खुली लूट बताया और इस संदर्भ में लोगों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कानूनी जानकारी भी सांझा की गई। इस मीटिंग में हरियाणा विद्युत नियामक बोर्ड का हवाला देकर भाजपा सरकार द्वारा लोगों से मांगी जा रही सिक्योरिटी को लेकर विचार-विमर्श किया गया और उनकी समस्याएं सुनी गई है। मौके पर संदीप शर्मा एडवोकेट एवं राजेश भाटिया कानपुर वाले ने लोगों को बिजली के मुद्दों को लेकर फ्री सर्विसेस प्रोवाइड करने की बात कही। पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा द्वारा आयोजित इस मीटिंग में लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और बिजली बिलों में अलग से मांगी जा रही सिक्योरिटी को लेकर अपनी नाराजगी प्रकट की। अशोक अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। आम गरीब जनता की कमर बेरोजगारी एवं काम धंधों के चौपट हो जाने से वैसे ही टूटी पड़ी है, ऊपर उसे सरकार तरह-तरह से टैक्स, महंगाई और बिजली बिल सिक्योरिटी का नया फंडा लागू कर लोगों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। बिजली विभाग द्वारा सिक्योरिटी के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को लेकर चलाई गई पूर्व महापौर की इस मुहिम में लोगों ने खूब रूचि दिखाई और बढ़-चढक़र भाग लिया। उन्होंने लोगों को हर प्रकार की कानूनी सलाह प्रदान करने का भरोसा दिलाया और कहा कि इस अवैध वसूली का वो पुरजोर विरोध करते हैं। हरियाणा विद्युत नियामक बोर्ड के नाम पर लोगों को लूटने का ड्रामा भाजपा सरकार बंद करें और लोगों को राहत प्रदान करने का काम करे। आज की इस मीटिंग में जी.एल कुमार, एम.एम वासुदेवा, गुलशन कुमार, महेंद्र कपूर, सी.पी वासुदेवा, दीपक कपूर, अशोक अरोड़ा, आर.के नरूला, गुरचरण, पी.एस कुमार, दीपक भाटिया, सतप्रकाश, आशु अरोड़ा, कृष्ण गोपाल, दीपक कुमार, मुकेश गिरोटी, श्याम कुमार, अशोक भाटिया, महेश प्रधान, पूनम राजपूत, रमेश कुमार, प्रदीप, परवीन, बंसी अरोड़ा, जोगिंदर कुमार, राहुल, राहुल भाटिया, विजय कुमार, रिंकल, चुन्नी चावला, विपिन गुलाटी, विनोद, रमेश भोलू, मनोहर लाल, चरणजीत कुमार, महिंद्र वीर कुमार, हरीश एवं भारत अशोक अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *