Faridabad News : भाजपा सरकार हर रोज रोजी-रोटी देने व बेटी को बचाने के बजाय रोजगार छिनने व बेटी को बेइज्जत करने का कार्य कर रही है। यह विचार इनैलो ज़िला प्रचार सचिव प्रेम सिंह धनखड़ ने एन आई टी स्थित ई एस आई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सामने धरने पर बैठे हुए अस्पताल में कार्यकर्त स्टाफ नर्स, नर्स, लेब तकनीशियन इत्यादि को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठे वायदे करके सत्ता में आई थी, भाजपा ने देश व प्रदेश में झूठ का सहारा लेकर सत्ता हथियाने का काम किया है। सत्ता हासिल करने के बाद भाजपा ने एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया, रोजगार देने के बजाय रोजगार छिनने का कार्य किया है। भाजपा सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देकर अपने चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने कर लिए ठेके देने का कार्य करके भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है और बेरोजगारी को बढ़ाने का कार्य कर रही है। उन्होंने सभी आंदोलित कर्मचारीयों से एकजुट होकर इस निकम्मी, गूंगी व बहरी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान भी किया। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार जुमलेबाज सरकार साबित हुई है। इस मौके पर इनैलो महिला जिला अध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है, भंयकर गर्मी में धरने पर बैठे हुए कर्मचारियों में बीमार गर्भवती नर्स के हालात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हुआ है। यह सरकार युवाओं को रोजगार देने बजाय रोजगार छिनने का कार्य कर रही है। बड़खल विधानसभा के अध्यक्ष अरविंद सरदाना व व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विष्णु सूद ने भी हड़तालित कर्मचारियों को समर्थन किया।
इस मौके पर इनैलो पार्टी के सभी नेताओं ने कॉलेज के डीन असीम दास से मिलकर हड़ताली कर्मचारियों को वापिस काम पर लेने का अनुरोध किया।