फरीदाबाद, 7 अगस्त। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को देने का लक्ष्य है। यह विचार ऊर्जा, भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज राजीव नगर, संतोष नगर में रह रहे पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते सरकार ने इस योजना की शुरुआत की जिसमे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का दूसरा चरण आरंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को 30 नवंबर 2021 तक अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन किए जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 2 महीने के लिए आरंभ किया गया था। इस योजना पर होने वाला पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। जिस पर काफी धन खर्च होगा। पिछले वर्ष भी इस योजना के माध्यम से 80 करोड़ लाभार्थियों को 8 महीने तक 5 किलो खाद्यान्न प्रदान किया गया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के कारण आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से सभी लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाता है। वे सभी लाभार्थी जो एनएफएसए के दायरे में आते हैं । उन्हें इस योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति प्रति महीने 5 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाएगा, सरकार द्वारा इस योजना के दायरे को अब दीपावली तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।
एफसीआई द्वारा पूरे देश में खाद्यान्न आपूर्ति का काम तेजी से चल रहा है। जिससे कि सम्बंधित वर्ग तक खाद्यान्न पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर डीएफएससी डॉक्टर अशोक रावत, एएफएसओ अंजू बाला, इंस्पेक्टर हिमालय, गिरीश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।