पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की जेबें खाली कर रही है भाजपा सरकार : रिंकू चंदीला

0
1787
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पेट्रोल-डीजल के निरंतर बढ़ रहे दामों के विरोध में आज युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकते हुए बल्लभगढ़ में विशाल साईकिल यात्रा निकाली। बल्लभगढ़ की पंजाबी धर्मशाला सेे आरंभ हुई यह साईकिल यात्रा पूरे बाजार की परिक्रमा करती हुई बस अड्डे पर आकर सम्पन्न हुई। इस साइकिल यात्रा का नेतृत्व पूर्व युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला द्वारा किया गया। करीब 11 किलोमीटर लम्बी निकाली गई इस साइकिल यात्रा की यह विशेषता रही कि इसमें युवाओं का जोश देखते ही बनता था और उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके लोगों से इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए रिंकू चंदीला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार निरंतर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की जेबें खाली करने का काम कर रही है। पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने से आमजन के उपयोग में आने वाली सभी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे है, इससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

श्री चंदीला ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कच्चे तेल की मूल्यावृद्धि के अनुसार ही पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होती थी तो उस दौरान भी भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे लोग सडक़ों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करते थे, आज जब केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें निरंतर गिर रही है तो फिर भाजपा के मंत्री क्यों चुप्पी साधे हुए है? वह पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए क्यों प्रयास नहीं कर रहे? उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व बड़े-बड़े वायदे करने वाली भाजपा सत्ता में आकर पूरी तरह से बदल गई और उन्होंने अपना एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया। आज हालात ऐसे हो गए है कि इस सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार सहित हर वर्ग परेशान है और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते है। श्री चंदीला ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ शुरु की गई यह साइकिल यात्रा आने वाले दिनों में फरीदाबाद की अन्य विधानसभा में भी निकाली जाएगी ताकि इस गूंगी-बहरी सरकार को नींद से जगाया जा सके। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार या तो पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स को समाप्त करें अन्यथा इसे भी जीएसटी के दायरे में लाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर कुलदीप गुर्जर, कृष्ण अत्री, सुनील मिश्रा, श्रेय शर्मा, नाजिम सैफी, गौतम पराग, कुणाल अधाना, शाकिर खान, सियाराम, रविन्द्र, प्रदीप लोहिया, दीपक, पवन, वीर राजपूत, कृष्ण मोटन, पंकज शर्मा, अमर अरोड़ा सहित युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के अनेकों कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here