बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद में खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए 100 करोड़ से भी ज्यादा खर्च : विपुल गोयल

0
1427
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Jan 2019 : बीजेपी सरकार ने खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा इनाम देने के साथ-साथ सुविधाएं देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है और फरीदाबाद में भी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी सरकार ने 100 करोड़ से भी ज्यादा के विकास कार्य करवाए हैं। ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा के अजरौंदा गांव में किया जहां उन्होंने नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले मुक्केबाज हर्षित चौधरी को सम्मानित किया। विपुल गोयल ने हर्षित चौधरी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि 1 दिन हर्षित चौधरी ओलंपिक में भी देश को स्वर्ण पदक दिलाने का काम करेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि खेलों के लिए जुनून हरियाणा के डीएनए में है उन्होंने कहा कि हरियाणा की आबादी देश में भले ही 2 फ़ीसदी हो लेकिन हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए आधे से ज्यादा मैडल लाने का काम करते हैं। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में सभी खेलों के लिए कोच की नियुक्ति के साथ साथ सिंथेटिक ट्रैक, एस्ट्रो टर्फ और नए स्विमिंग पूल जैसे काम हरियाणा सरकार ने किए हैं। साथ ही नाहर सिंह स्टेडियम के लिए भी 115 करोड़ का बजट हरियाणा सरकार ने दिया है और जल्द ही यहां अंतरराष्ट्रीय मैच देखने को मिलेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं,जब फरीदाबाद का कोई खिलाड़ी ओलंपिक के पोडियम पर विजेता के रूप में दिखाई देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here