भाजपा ने देश व प्रदेश की तस्वीर और लोगों की तकदीर बदली : देवेन्द्र चौधरी

0
1305
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Feb 2019 : नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने आज तिलपत के संजय कालोनी और सूर्य विहार भाग-2 तिलपत विस्तार में इंटरलांकिग टाईल बिछाने व नालियों के कार्य का नारियल तोडक़र शुभांरभ किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन निगरानी समिति ओमप्रकाश रक्षवाल, सरपंच नदकिशोर शर्मा(पिन्टू), पूर्व सरपंच एवं ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य उमेश शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अघ्यक्ष प्रमोद तंवर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने देश व प्रदेश की तस्वीर और लोगों की तकदीर बदली। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी हमेशा गरीबों की हितों के बारे में सोचते है और उनकी हमेशा प्राथमिकता रहती है कि देश का प्रत्येक नागरिक खुशहाल व समृद्व बने और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आपके इलाके में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी क्योकि माननीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर के एजेडें में विकास हमेशा ही प्रमुखता से रहा है।

उन्होनें कहा कि आज इंटरलांकिग टाईल्स लगने और नालियों के कार्य का जो शुभांरभ किया है उससे यहां लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी और पानी की निकासी प्रभावी रूप से हो सकेगी। उन्होनें कहा कि माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुुर्जर की कथनी और करनी में कोई अतंर नही है वो जो कहते है वो करके दिखाते है। उन्होनें नहर पर एक नहीं कई कई पुल बनाकर और राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई पुल और उसे दूधिया रोशन से जगमग करवाकर विकास पुरूष का गौरव हासिल किया है। उन्होनें कहा कि कांग्रेसी सिर्फ झूठ की राजनीति करते है तभी तो इस बार देश व प्रदेश की जनता ने इनका ऐसा हाल किया है कि वे राजनीति से तौबा करने लगे है। उन्होनें कहा कि आपको एक सज्जन,मृदुभाषी,ईमानदार और सरलता से उपलब्ध रहने वाला पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल और नदंकिशोर सरपंच मिला हुआ है जो हमेशा आपके कामों के लिए उनसे मिलता है। इस मौके पर ओमप्रकाश रक्षवाल व नंदकिशोर सरपंच ने तिलपत में विकास कार्य शुरू करवाने पर माननीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का लोगों की तरफ से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व सरंपच उमेश शर्मा ने कहा कि नहरपार तेजी से हो रहे विकास कार्यो का सारा श्रेय माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी को जाता है जो दिन रात सिर्फ जनता की भलाई की योजनाओं पर ही काम करते रहते है। इस अवसर पर कामेश्वर चौबे,बादशाह यादव,सुभाष नायक, श्रीराम यादव,परशुराम यादव, गोपाल गिरी, मोहम्मद रहमान, सुधीर, महेन्द्र प्रताप वर्मा, चन्द्रमोहन सिंह, मो राशिद खान, बिन्दू चौधरी, महीपाल सिंह नेगी, ताराचन्द, वर्मा जी, राजेन्द्र दूबे सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here