भाजपा ने देश व प्रदेश में विकास कार्यो की लहर चला रखी है : ओमप्रकाश रक्षवाल

0
1411
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 23 Dec 2018 : क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए भाजपा सरकार का एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तरह से कटिबद्ध है यह विचार  निगरानी कमेटी के चेयरमैन ओमप्रकाश रक्षवाल न आज नगर निगम वार्ड 23 स्थित रमेश कालोनी में बिजली विभाग द्वारा आईपीडी एस योजना के अंतर्गत बिजली के नए खंभे और इंसुलेटर तार का कार्य का शुभारंभ करते हुए कहे। श्री रक्षवाल ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी ने देश व प्रदेश में जो विकास कार्यो की लहर चला रखी है उसी का प्रतिफल है कि आज भारतीय जनता पार्टी हरियाणा  की पांच निगम चुनावों ममें पूर्ण बहुमत से विजयी हुई है और सभी जगह पर भाजपा के महापौरो ने अपना अपना कार्यभार संभाला है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यो का श्रेय माननीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिनके दिशा निर्देशों पर सदैव इस वार्ड को प्राथमिकता दी गयी एवं क्षेत्र को विकास के पायदान पर न० 1 पर रखा गया है। उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावो में भी पूर्णबहुमत से विजयीश्री हासिल कर देश को एक बार फिर कुशल नेतृत्व की सरकार देगी और सभी को खुश रखा जायेगा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों नें माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, ओमप्रकाश रक्षवाल का आभार जताते हुए कहा कि ओमप्रकाश रक्षवाल के पास हम कभी भी कोई समस्या लेकर गये है उन्होंने सदैव हमारी समस्याओं को मुख्यमंत्री व केन्द्रीय राज्यमंत्री के सहयोग से दूर करवाया है जिसके लिए हम उनका कोटि कोटि धन्यवाद जताते है।
इस अवसर पर स्वच्द भारत समिति के अध्यक्ष सुमत चंदेल, सुधीर शर्मा सूचना प्रमुख, सुभाष नायक, अंजना दास, रेखा मंडल, विष्णू, सतोष भटनागर, दीपक, उर्मिला, पवन बिष्ठ सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कालोनीवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here