February 21, 2025

भाजपा बुद्धिजीवी सम्मेलन भाजपा कार्यालय में वेबिनार पर आयोजित किया गया

0
106
Spread the love

Faridabad News, 08 Oct 2020 : भाजपा बुद्विजीवी सम्मेलन भाजपा कार्यालय सेक्टर-11 में वेबिनार पर आयोजित किया गया। प्रबुद्धजनों की इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर मौजूद थे। इसके अलावा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन प्रदेश सहसंयोजक भाजपा लीगल सैल प्रकाशवीर नागर ने किया। इस वेबिनार बैठक में चौ.कृष्णपल गुर्जर ने मोदी सरकार द्वारा किसानों के सशक्तिकरण हेतु लाए गए ऐतिहासिक कृषि विधेयकों व उनसे होने वाले लाभ पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें बताया कि तीनों विधेयक किसानों की तरक्की के द्वार को खोलेगें जिससे की देश का विकास होगा। उन्होनें बताया कि आज हकीकत यह है कि विपक्ष के पास कोई मुदद़ा नहीं है और वो किसानों को बरगलाकर उनका अहित करने में लगे हुए है। इस बैठक में मौजूद सभी अधिवक्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक की जमकर तारीफ की और कहां कि यह कृषि विधेयक आने वाले समय में किसानों के लिए हितकारी व मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर जिला विधि विभाग के कन्वीनर संतराम शर्मा,के.एल शर्मा(लीगल सैल), एडवोकेट संतराम तंवर, एडवोकेट राजेन्द्र गौतम, प्रमोद कुमार, एडवोकेट जी सिंह रावत, एडवोकेट जेएस कौशिक, एडवोकेट उमा सिंह, एडवोकेट वंदना सिंह, एडवोकेट रामवीर तंवर, एडवोकेट राहुल सेठी, एडवोकेट भगत सिंह,एडवोकेट संजीव भाटी व एडवोकेट आरएस मावी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *