February 19, 2025

भाजपा दे रही है देश की जनता को धोखा, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर : मनोज चौधरी

0
65489
Spread the love

फरीदाबाद। भाजपा की वर्तमान सरकार चुनावी मुद्दे से हटकर जनता को धर्म और जाति के नाम पर भ्रमित कर रही है। जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार ना देकर केवल मुफ्त में राशन देकर उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। श्री चौधरी फरीदाबाद विधानसभा की भारत कॉलोनी में आयोजित सेक्टर कमेटी कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक का आयोजन कमेटी अध्यक्ष राजवीर सिंह बालाजी ने किया, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सरदार उपकार सिंह ने की।

श्री चौधरी ने कहा 2014 से पहले भाजपा ने देश की जनता को 15 लाख रुपए सभी के खाते में देने का वादा किया था। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देने की बात कही थी। दो करोड़ नौकरियां हर वर्ष देने की बात कही थी, मगर आज देश की जनता को केवल झूठ बोलकर भ्रमित कर रही है। सभी पार्टियों के लोग केवल चुनाव में जनता के बीच आते हैं, और तरह-तरह के प्रलोभन देकर वोट की लूट करने का काम करते हैं। जबकि बहन कुमारी मायावती जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तर प्रदेश का चाहूंमुखी विकास किया था। उन्होंने कहा आपके बीच बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जिसको भी भेजा जाए उसे चुनाव जिताकर सदन मे भेजे, ताकि बहन जी प्रधानमंत्री बन सके और देश से गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी और भ्रष्टाचार सही मायने में हटाया जा सके।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सरदार उपकार सिंह ने बूथ मजबूत करने की बात करते हुए कहा बसपा का उम्मीदवार तभी जीतेगा जब पूरी निष्ठा, ईमानदारी और त्याग भावना के साथ संगठन में काम करेंगे। उन्होंने कमेटी के विस्तार के लिए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश सचिव धन प्रकाश शेरवाल, जयसिंह खटाना, नरेंद्र बौद्ध, गंगा लाल गौतम, के पी गौतम, टीकम सिंह गौतम, डॉ राम सिंह, बृजभूषण कर्दम, पूर्व जिलाध्यक्ष चेतनदास नंबरदार. रतिराम चौधरी, सतीश चौधरी, नीरज गौतम, अजीत सिंह गौतम, जगदीश आर्य, रामनिवास सिंह, के एल गौतम, सिंह, मोतीलाल, चंद्रभान, बी एस गौतम, प्रवीण कुमार वीरेंद्र सिंह गौतम पूरन सिंह, शिव कुमार, जसवंत बौद्ध, सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्तागण मौजूद रहे। इस अवसर पर सेक्टर कमेटी अध्यक्ष राजवीर सिंह बालाजी ने कहा कि वह पार्टी की सेवा हमेशा करेंगे, और पार्टी जो जिम्मेवारी उनकी लगाएगी वह तन मन धन से पूरी करेंगे।

बैठक में भारत कॉलोनी से रामपाल जांगड़ा, श्रद्धाराम भाटी, रामपाल यादव, रामवीर फौजी, जगदीश भाटी, मास्टर जयप्रकाश, रामगोपाल, दीपक शर्मा, रामू भाटी, महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, रामस्वरूप, देवेंद्र, सोमपाल, विजय कुमार, कृष्णा कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, समर पाल और आकाशदीप सहित अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *