February 21, 2025

हार के डर से मेरे समर्थकों पर आयकर विभाग की छापेमारी करवा रही है भाजपा : ललित नागर

0
305
Spread the love

Faridabad News, 16 Oct 2019 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने आज उनके पीए सहित तीन निजी कर्मचारियों के अलग-अलग निवासों पर आयकर विभाग द्वारा एक साथ डाली गई रैड को पूर्ण रुप से राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी तिगांव विधानसभा क्षेत्र में अपनी हार को देखते हुए पूरी तरह से बौखला गए है, इसी का परिणाम है कि भाजपा आलाकमान के ईशारे पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। चुनाव के वक्त में एक साथ मेरे तीन-तीन निजी कर्मचारियों के निवास पर की जाने वाली छापेमारी से साफ झलकता है कि भाजपा हरियाणा से जा रही है और कांग्रेस हरियाणा की गद्दी पर आ रही है।  श्री नागर आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव बादशाहपुर, ददसिया, शेरपुर, किडावली, ढहकौला, मंधावली, टिकावली सहित कई गांवों में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों नें उनका जगह-जगह जहां फूल मालाओं से स्वागत किया वहीं पगड़ी बांधकर अपना खुला समर्थन देने का आर्शीवाद देते हुए कहा कि भाजपा द्वारा अपनाई जा रही दमनकारी नीति से आपको डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि तिगांव क्षेत्र की जनता आपके हर संघर्ष में अगुवा की भूमिका निर्वहन कर फिर से विजय पताका लहराएंगी। कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने आज हुई छापेमारी को भाजपा की औछी मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा कि पूरे पांच साल मैंने क्षेत्र के विकास की अनदेखी का मुद्दा सडक़ से लेकर विधानसभा तक उठाया है, इसी का परिणाम है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी आज संघर्ष में मेरे साथ खड़ी है, जिससे डर कर भाजपा आलाकमान भयभीत है। भाजपा के डर का प्रमाण इससे बड़ा क्या होगा कि एक अकेले तिगांव विधानसभा क्षेत्र में ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एक तरफ से तिगांव क्षेत्र में ही डेरा डाल दिया है, लेकिन तिगांव क्षेत्र की जनता न झुकेगी और न डरेगी क्योंकि इस तरह की छापेमारी का सामना मैं और मेरा परिवार पहले भी कई बार कर चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पास तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर कहने के लिए कुछ नहीं है और वह केवल मोदी और अमित शाह के नाम पर चुनाव जीतना चाहते है। उन्होंने मंच से जनता का आश्वास्त किया कि पिछले 15 साल से मैं और मेरा परिवार जनता की सेवा के लिए समर्पित है तथा मैंने कभी भी कोई ऐसा कार्य नहीं किया, जिससे क्षेत्र की जनता के सामने मुझे शर्मिंदगी महसूस करनी पड़े और न ही देश के किसी भी थाने में मेरे खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज है। उन्होंने कहा कि तिगांव की छत्तीस बिरादरी मेरे साथ है क्योंकि मैंने हमेशा यहां की जनता को अपने परिवार के सदस्य के रुप में ही बर्ताव रखा है इसलिए मुझे पूर्ण रुप से भरोसा और विश्वास है कि आने वाली 21 तारीख को तिगांव क्षेत्र की जनता एक बार फिर से कांग्रेस की विजय पताका लहराने का काम करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *