Faridabad News : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने सैक्टर-65 स्थित महाराजा पैलेस में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर जिला सचिव सुमेर मलिक, जिला प्रवक्ता कपिल कौशिक, कार्यकारिणी सदस्य तीरथ रावत, रणबीर, संतराम मलिक, अमित अत्री, सुरेन्द्र शर्मा, राकेश पांचाल, राजेन्द्र कुमार एवं अनिल गुर्जर आदि कार्यकर्ताओं ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने कहा कि चन्द्रशेखर आजद जैसे शहीदों की वजह से आज हम अमन-चैन की सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कभी भी आपको किसी शक्तिशाली व्यक्तित्व को देखने की इच्छा हो तो आपके दिमाग में सबसे पहले भारत के उग्र स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद का नाम अवश्य आयेगा। वे भारत के महान और शक्तिशाली क्रांतिकारी थे, आज़ाद भारत को अंग्रेजो के चंगुल से छुडाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद मरते दम तक अंग्रेजो के हाथ न आने की कसम खाई थी और मरते दम तक वे अंग्रेजो के हाथ में भी नही आये थे, उन्होंने अपने अंतिम समय में अंग्रेजो हाथ आने के बजाये गर्व से खुद को गोली मार दी थी, और भारत की आज़ादी के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया था। आज इस महान क्रांतिकारी के महान जीवन के बारे में कुछ जानते हैं।