भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भव्य स्वागत

0
1258
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 Aug 2019 : पृथला विधानसभा में बघौला देवली मोड़ पर पहुंची जन आर्शीवाद यात्रा के तहत भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मलेरना ने मुख्यमंत्री का पगड़ी बांध कर व हल भेंट कर उनका स्वागत किया।भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा की बस से उतर कर सुखबीर मलेरना के मंच पर पहुंच गए और जमकर सुखबीर मलेरना की पीठ थपथपाई विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नेता जनता के साथ सुख दुख में साथ देता है जनता भी उसका साथ देती है ये जनसमूह ये दर्शाता है कि सुखवीर मलेरना पार्टी के काम को पूरी मेहनत और लगन से कर रहे हैं जनसमूह में भारी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति को देख कर मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुए और इस के लिए मुख्यमंत्री ने सुखबीर मलेरना की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि ये नेक नियत का परिणाम है। उन्होनें कहा कि युवाओं को रोजगार मिलेगा इस लिए पृथला विधानसभा के बघौला गांव में कौशल विकास की युनिर्वसिटी खोली गई है। ताकि शहर के बच्चों की तरह ग्रामीण क्षेत्र की इस विधानसभा में रहने वाले बच्चे भी यहां से कोर्स कर सकेंगे और देश और प्रदेश की मल्टीनेशनल कम्पनी में रोजगार प्राप्त कर अपना जीवन स्तर को ऊपर उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने फरीदाबाद के विकास के लिए 1200 करोड़ रूपये दिए हैं जो अब तक किसी सरकार ने नहीं दिए यही नहीं हम फरीदाबाद के चहूंमुखी विकास के लिए आगे भी युद्धस्तर पर कार्य करते रहेंगे। हमारी सरकार एसी व्यवस्था करेगी की सभी को घर बैठे ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्हें किसी अधिकारी और तहसील के चक्कर नहीं काटने होंगें। हमने बी बी सी पर पूरी तरह रोक लगा दी है बी बी सी का मतलब बदली भर्ती और सी एल यू अब इसमें कोई सिफारिश नहीं चलती। हमारी सरकार ने इमानदारी का वातावरण दिया है। अपना इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला , केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर , सहित अनेक भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here