भाजपा नेता अमन गोयल और राजेश नागर ने किया आर्टिगा कार को लॉन्च

0
1258
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 26 Nov 2018 : भाजपा नेता अमन गोयल और राजेश नागर ने फरीदाबाद मथुरा रोड पर स्थित शोरूम में अर्टिगा कार को लॉन्च किया। इस मौके पर अमन गोयल ने आर्टिगा कार के डीलर आयुष अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में सभी तरह की गाड़ियों की उपलब्धता कराने में आयुष अग्रवाल की अग्रणी भूमिका रही है और नेक्स्ट जेन आर्टिगा कार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए भी ये बेहतरीन सौगात लेकर आए हैं । वहीं बीजेपी नेता राजेश नागर ने भी आर्टिगा कार के लॉन्च पर शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने आर्टिगा कार के लुक और कीमत के साथ साथ इसकी सभी खासियत की खुले दिल से तारीफ की। वहीं आर्टिगा कार के डीलर और शोरूम मालिक आयुष अग्रवाल ने कहा कि बेहतरीन लुक और परफॉर्मेंस के लिहाज से आर्टिगा कार लोगों को जरूर पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि इस कीमत की गाड़ियों में आर्टिगा कार दुनिया की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है । इस मौके पर उद्योग जगत के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here