भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के फैसले पर दी बधाई

0
1082
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Nov 2019 : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने देशवासियों को बधाई दी है। श्री भाटिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी वायदा किया था, उसे पूरा करके दिखाया है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर निर्माण को लेकर दमदार तरीके से पैरवी की, जिसके परिणाम स्वरूप अदालत ने माना है कि विवादित जमीन पर राम मंदिर ही बना हुआ था। राममंदिर के ऊपर ही मजिस्द बनाई गई थी। इसलिए सभी साक्ष्यों से यही साबित होता है कि बाबरी मजिस्द असल में राम मंदिर की भूमि पर ही बनी हुई थी। इसलिए अयोध्या में राम मंदिर का ही निर्माण किया जाना न्यायसंगत है।

श्री भाटिया ने जारी पे्रस बयान में कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में सभी पक्षों का सम्मान रखा है और वह इस फैसले का जोरदार तरीके से स्वागत करते है। अदालत ने मस्जिद बनाने के लिए अलग से जमीन आवंटित करने का निर्देश भी सराहनीय है। इसलिए इस फैसले से देश में सौहार्द की भावना बनी रहेगी। श्री भाटिया ने कहा कि यह किसी की हार जीत का नहीं बल्कि अदालत का निर्णय है। इसलिए सभी पक्ष व सभी समुदाय आपस में भाईचारे का वातावरण कायम रखते हुए इसे केवल अदालती निर्णय के तौर पर देंखे। भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की अगुवाई में वर्षों से विवाद का केंद्र बिंदु बने चले आ रहे इस विवाद का भी सौहार्दपूर्ण निपटारा हो गया है। इसके लिए वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को बधाई का पात्र मानते हैं। श्री भाटिया ने कहा कि इस फैसले के बाद कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी ना होने का प्रमाण है कि सभी पक्षों ने इस फैसले का दिल से सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि देश में सभी समुदायों को आज का दिन जश्र के तौर पर मनाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here