केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से गरीबों को लंगर प्रसाद बांट रहे भाजपा नेता मुकेश डागर

0
1895
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 May 2020 : भाजपा की हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मुकेश डागर( हेतराम डागर) ने आज अपनी टीम के साथ राजीव कालोनी में ऐसे जरूररतमंद गरीब लोगों को लंगर प्रसाद वितरित किया जिनपर वैश्विक महामारी कोविड-19 का सबसे ज्यादा असर पड़ा क्योकि यह गरीब लोग दिहाड़ीदार मजदूर है जो रोज अपनी अजीविका कमाकर अपना व अपने बच्चों का पेट भरते थे। इस मौके पर मुकेश डागर ने कहा कि गरीब लोगों को इस समय हमारी बहुत जरूररत है ऐसे समय में हमें इनसे मुंह नही फेरना ब्लकि इनकी जितनी भी मदद हो सके वो हम जैसे संपन्न लोगों को करनी है। उन्होनें कहा कि भगवान ऐसा समय किसी को भी ना दिखाए जैसा समय आज चल रहा है। उन्होनें कहा कि जबसे लॉकडाऊन शुरू हुआ है तभी से हमारा परिवार गरीबों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा है और जब तक यह लॉकडाऊन चलेगा तब तक इसी तरह सेवा करता रहेगा। मुकेश डागर ने कहा कि इन गरीब लोगों की मदद करने की प्रेरणा उन्हें माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर से मिला है और उन्हीें के ही आर्शीवाद से पिछले कई दिनों से यह पुण्य का काम चल रहा है। मुकेश डागर ने कहा कि इस नेक कार्य को सफल बनाने में हमारी पूरी टीम जिसमें प्रदीप डागर, भगत डागर, श्री पाठक, रविन्द्र डागर, संदीप सिंधु, मनीष तेवतिया, चन्दर, गज्जू, राजू, तेजी बघेल, यशवीर तेवतिया, निक्की सहित अन्य का बहुत बड़ा योगदान है जो तन, मन और धन से सेवा कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here