भाजपा नेता राजेश नागर ने वीर शहीदों नाम समर्पित की होली

0
1715
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 March 2019 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि इस बार की होली पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को समर्पित कर रहे हैं। वे आज यहां अपने तिगांव कार्यालय स्थित होली मिलन समारोह पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर शहीदों को भाजपा नेता राजेश नागर ने श्रद्धांजलि दी तथा चंदन का टीका लगाकर भाजपा नेताओं व ग्रामीणों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर राजेश नागर ने फूल बरसाकर लोगों को होली की बधाई दी। इस मौके पर नगाड़ा टीम आकर्षण का केंद्र रही। भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि होली के मौके पर आपसी गिले-शिकवे मिटाकर भाईचारा कायम करें। उन्होंने कहा कि यह प्रभु से कामना करते हैं कि होली का त्यौहार उनके जीवन में उल्लास और खुशी के साथ-साथ समृद्धि के रंग लेकर आए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने राजेश नागर को आशीर्वाद दिया। होली मिलन समारोह में ग्रामीणों ने लजीज व्यंजनों के साथ-साथ ठंडाई का भी लुत्फ उठाया। इस अवसर पर भाजपा नेता रूप सिंह नागर, प्रताप सरपंच तिगांव, गंगा शंकर, अश्विनी गौड़, पप्पू सरपंच तिगांव, रिंकू जौड़ला सरपंच अधाना पट्टी, सुधीर नागर, शिव कुमर सरपंच सदपुरा, डा. कर्मवीर नागर, उमेध सरपंच भुआपुर, सतवीर नागर, भूदत्त शर्मा सरपंच भैंसरावली, अशोक सरपंच रायपुर कलां, नवल सिंह सरपंच राजपुर कलां, रतनपाल सरपंच अल्लीपुर, घरौंड़ा, बाबूराम अधाना, अजब सिंह चंदीला, हंसराज महाशय, पार्षद फिरे चंदीला, रणवीर अधाना, देवेंद्र सरधाना, विजय सरधाना, बिजेंद्र भाटी, मुकेश कौशिक, पप्पू चेयरमैन, राजेंद्र नागर उपसरपंच, रघुवीर जेलदार, मा. सत्यदेव नागर, डा. परमानंद यादव, मा. सतवीर नागर, दयराम नागर, सुखवीर अधाना, भाजपा, खडग़ी चेयरमैन, राजवीर नागर, रामनिवास चेयरमैन, ईश्वर नंबरदार, दीपक नागर, ब्लॉक मैंबर नीमका, रामपाल गौड़ ब्लॉक मैंबर मंधावली, रणवीर नर्वत खेड़ीकला, रणवीर, कमल चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता, शेरा नागर, युद्धवीर सरपंच फरीदपुर, सतपाल सरपंच फरीदपुर, मा. रतीचंद्र नागर, धर्मराज नागर, जिले थानेदार, आजाद नगर प्रधान डा. पी.पी. नागर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here