बीजेपी नेता राजेश नागर ने जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग और खेल का सामान किया वितरित

0
1325
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 03 Dec 2018 : गरीबों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और खेल सभी क्षेत्रों में बीजेपी सरकार ने जीवन स्तर ऊपर उठाने का काम किया है क्योंकि हरियाणा की मनोहर लाल सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार गरीब और किसानों की सरकार है यह विचार बीजेपी नेता राजेश नागर ने श्रम और रोजगार विभाग द्वारा आयोजित एक समारोह में व्यक्त किए जहां जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग और खेल का सामान वितरित किया गया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि पिछले 4 साल में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बच्चों के लिए श्रम मंत्रालय भी अनेक योजनाएं चलाई हैं । साथ ही गरीब और जरूरतमंद बच्चे खेल में भी आगे बढ़ सकें इसके लिए सरकारी स्कूलों में हरियाणा सरकार ने बच्चों की मिड डे मील में डाइट बढ़ाने का भी काम किया है। उन्होंने कहा की श्रमिकों और गरीब परिवारों को बीमारी में कर्ज़ ना लेना पड़े इसके लिए बीजेपी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया है जिसके तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है और बीजेपी सरकार जरूरतमंद लोगों को भी उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मनोज कुमार, पंडित लख्मीचंद, मनोहर लाल, धर्मपाल चंदीला, गिरिराज चंदीला, चौधरी मलखान, चौधरी अदल चंदीला, राजीव शर्मा, हरकिशन चंदीला रजनीश कुमार और पवन चंदीला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here