भाजपा नेता राजेश नागर ने अधाना पट्टी में सिलाई केन्द्र का किया शुभारभ

0
981
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट और रैडक्रॉस सोसयटी फरीदाबाद के सौजन्य से सिंगर कंपनी द्वारा तिगांव विधानसभा के सबसे बड़े गांव तिगांव की अधाना पट्टी में सिलाई केन्द्र का शुभारभ भाजपा नेता राजेश नागर ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष तरूण गुप्ता, सचिव वेद अदलक्खा, चेयर प्रोजेक्ट डी वी गुप्ता, डीजीएम एच आर सिंगर कंपनी अल्पना सरना, अधाना पटट्टी के सरपंच रिन्कू जोड़ला, सचिव रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद श्याम सुंदर सिंह, पुरूषोतम सिंह सैनी, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेेता राजेश नागर ने कहा कि भारतीय जनता पाटी की मुहिम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आज देश व प्रदेश में काफी मजबूती मिली है और लोगों की बेटियो के प्रति सोच में भी बदलाव आया है। उन्होने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में ग्रामीण भी आगे आ रहे है जिसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल को जाता है। उन्होंने कहा कि इस सिलाई सेन्टर में इम्र्पाेटैड मशीनों से भी प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि यहां की बेटियां यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सके और बड़ी बडी कम्पनियों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने कहाकि आज बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है जो काम बेटे करते थे आज वह बेटियां भी कर रही है इसीलिए इस सोच को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए हम सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी मुहिम को मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर सुरजीत अधाना, जगत सिंह अधाना, जगतराम अधाना, ओमप्रकाश, रामरिख, बाबू, धर्मपाल, जज्गी, सुरेश, सुनील, रतन सिंह एडवोकेट, रोहित अधाना, उमा अधाना, कमलेश अधाना, सावित्री, महाराम नागर, विजय नागर, अमन नागर, सहित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here