भाजपा नेता राजेश नागर ने किया नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ

0
1290
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Jan 2019 : श्री अग्रवाल सभा सराय ख्वाजा के प्रधान सुनील गोयल व अगव्राल समाज द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर मौजूद रहे। उन्होंने विधिवत रिबन काटकर इस नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल सभा सराय ख्वाजा द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉक्टरों की टीम ने लोगों की जांच की और 30 लोगों के ऑपरेशन सुनिश्चित किए। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जांच शिविरों से काफी संख्या में लोग लाभांवित होते हैं। यह एक बड़ा समाजसेवा का कार्य है। राजेश नागर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को निशुल्क उपचार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जरूरमंद लोगों के लिए यह योजना वरदान है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा समाजसेवा के कार्यों में बढक़र भाग लेता है। उन्होंन श्री अग्रवाल सभा सराय ख्वाजा द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सुंदर लाल, राम अवतार, अमन गोयल, धीरज गोयल, राजकुमार जिंदल, हरीश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल, मनोज गोयल, करण गोयल, सोनू मंगला, बिरेंद्र गोयल, जितेंद्र गोयल, गोबिंद गोयल, शिवनारायण अग्रवाल, अजय गर्ग, दिनेश अग्रवाल, संजीव सिंगला, विजय अग्रवाल, बुद्धप्रकाश तायल, मोतीराम, शिवचरण आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here