भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने इंटरलॉकिंग टाइल की सड़क का कार्य शुरू कराया

0
850
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Dec 2019 : बल्लभगढ़ विधानसभा में लगातार विकास कार्य चले हुए हैं। आजाद नगर झुग्गियों में एक करोड़ की लागत से चल रहे विकास कार्यों में और भी तेजी लाने के लिए हरियाणा सरकार ने 38 लाख रूपए की लागत से नाली और इंटरलॉकिंग टाइल की सड़क का कार्य शुरू कराया है। अब झुग्गी में रहने वाले लोगों को भी गंदगी से निजात मिलेगी और अच्छी सड़क पर चलने का मौका मिलेगा। भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा राज में लगातार विकास कार्य हुए है और चल रहे है लेकिन कांग्रेस के राज में 60 साल तक जनता को सिर्फ वोट के लिए बहकाया है ।

नजारा विधानसभा के अंतर्गत गांव मुजेसर  का है जहां पर हरियाणा सरकार ने विकास कार्यों की झड़ी लगा रखी है, आज कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने यहां 38 लाख की लागत से बनने  वाली नाली और सड़क के कार्यों का उद्घाटन किया।

आजाद नगर के लोगों के हाथ और नारियल तोड़कर कार्यों का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद जगत भूरा और सुभाष लांबा, देवेंद्र गोदारा, राजेन्द्र गोदारा, लाला महेंद्र, पुरुषोत्तम शर्मा, सुरेंद्र लाम्बा के अलावा नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार भी मौजूद रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here