February 21, 2025

भाजपा नेता ही खोल रहे है सरकार के विकास की कलई : ललित नागर

0
16
Spread the love

Faridabad News : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा है कि भाजपा के विकास कार्याे की पोल अब उन्हीं की सरकार की ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में खुलकर सामने आ गई है। जिले की इस महत्वपूर्ण बैठक में मंत्री की मौजूदगी में ही ग्रीवेंस कमेटी के मेम्बर ने सरेआम जिले में अफसरशाही हावी होने व विकास कार्य न होने का दुखड़ा रोया है। हालात तो जब खराब हो गए, जब मीटिंग में भाजपा की पोल खोलने का ईनाम भाजपा नेता से माईक छीनकर दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि भाजपा का विकास केवल कागजों तक ही सिमटकर रह गया है। भाजपा सरकार में जब भाजपा नेताओं की नहीं सुनी जा रही तो इस सरकार में आम आदमी की सुनवाई कैसे होगी, यह एक बड़ा सवाल है। श्री नागर आज अपने ‘चलो तिगांव की कालोनियों की ओर’ कार्यक्रम के तहत सरस्वती कालोनी सेहतपुर में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुने रहे थे। इस अवसर पर लोगों ने विधायक के समक्ष कालोनी की जर्जर पड़ी सडक़ों के नवनिर्माण कराने के अलावा गलियों में भरे पानी की समस्या का मुद्दा भी जोरशोर से उठाते हुए कहा कि कालोनी में पानी निकासी मुख्य समस्या है, जिसके कारण गलियों में गंदा पानी भरा रहता है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है इसलिए कालोनी में नालियों का निर्माण करवाया जाए वहीं गलियों मेें बिजली की तारें बहुत निचाई पर स्थित है, जिससे लोगों में करंट लगने का खतरा बना रहता है, इसलिए दुबारा से बिजली के खम्भों पर ऊंचाई से तार खिंचवाने का काम किया जाए।

लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कालोनीवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को जल्द ही अधिकारियों को निर्देश देकर दूर करवाने का काम किया जाएगा। ललित नागर ने कहा कि साढे तीन साल में भाजपा सरकार लोगों की जनभावनाओं पर खरा नहीं उतर सकी है, जिसका परिणाम है कि आज समूचे प्रदेश में चारों ओर लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व किए गए वायदे अनुसार भाजपा लोगों के अच्छे दिन तो लेकर नहीं आई, लेकिन अब चंद दिनों के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी, जिसके उपरांत आम छत्तीस बिरादरी का बिना किसी भेदभाव के सम्मान करते हुए विकास को तरजीह दी जाएगी और सभी कालोनियों में भी हुडा के सेक्टरों के समान विकास कार्य सम्पन्न करवाए जाएंगे। इस अवसर पर चौ. विजय सिंह, विवेकानंद शर्मा, मनोज कुमार, रामबाबू, अभिमन्यु सिंह, राधेश्याम जी, कृष्ण मोहन, विरेंद्र गुप्ता, बृजलाल सिंह, भूरा ठाकुर, तुलसीराम, किरण मौर्या, शिवचरण सिंह, राजेश कुमार, देवेंद्र तोंगड़, रिजवान आजमी, अखिलेश शर्मा, मुकुटपाल सिंह, सुंदर नेताजी, मुकेश कुमार, लखन सिंह सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *