शानदार रहा भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय का उद्घाटन समारोह : प्रमोद कुमार

0
1257
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : भारतीय जनता पार्टी ओ बी सी मोर्चा हरियाणा के मीडिया सह प्रभारी प्रमोद कुमार अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुख्यालय का उद्घाटन समारोह हर प्रकार से शानदार रहा। देश भर से आये कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने इस में शिरकत की ।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने इस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार ने भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात की जिनमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुभाष बराला प्रदेश महासचिव श्री सुरेश भट्ट जी प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी जी प्रदेश महामंत्री वेद प्रकाश जी शामिल है। इसअवसर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्यालय की इमारत सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है और यह पार्टी कार्यकर्ताओं को हर प्रकार सविधाये देने में सहायक होगी। इसके भोजनालय मे सभी प्रदेशों के शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध होंगें। मीडिया के लिये अलग से मीडिया सेंटर बनाया गया है कुल मिलाकर ये भवन हर प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here