भाजपा ओबीसी मोर्चा ने धारा 370 हटाए जाने पर जश्र मनाया

0
1457
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Aug 2019 : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष हरेन्द्र भड़ाना व उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में कार्यकताओं ने भाजपा कार्यालय सेक्टर-9 में खुशी मनाई। इस मौके पर भाजपा कार्यकताओं ने भारत माता की जय,वन्दे मातरम,दुनिया का शेर नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद,अमित शाह जिन्दाबाद के नारे लगाकर अपने अंदर को प्रसन्नता को प्रकट किया। इस मौके पर हरेन्द्र भड़ाना ने कहा कि धारा 370 को हटाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साहसिक कदम है। उन्होनें कहा कि धारा हटने से कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा भारत एक सूत्र में बंध गया है। उन्होनें कहा कि पूरे भारत में खुशी का माहौल है और लोग जश्र मना रहे है। हरेन्द्र भड़ाना ने कहा कि 5 अगस्त की तारीख देश के हर नागरिक के लिए गौरव का दिन है। इस अवसर पर प्रवीण चौधरी ने कहा कि आज देश के हर हिस्से में राष्ट्रवाद की लहरे चल रही है और इसका सारा श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी को जाता है। प्रवीण चौधरी ने कहा कि पूरे विश्व को नरेन्द्र मोदी जी की ताकत का एहसास हो गया है और वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्वशक्ति बनकर उभरेगा। उन्होनें कहा कि देश ही नहीं अपितु विश्व से आंतकवाद के खात्मे के लिए मोदी जी का यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर जिला महामंत्री मनोज बालियान, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, मनीष टोंगर,संतोष यादव (राष्ट्रीय संयोजक सोसल मीडिया एंड आईटी ओबीसी मोर्चा),सचिव हरीश खटाना,उदयपाल प्रजापति, हन्नी कुमार,अंकुर यादव (सोशल मीडिया प्रभारी)हुकुम चन्द बघेल ( प्रवक्ता),नारायण वर्मा कार्यालय सचिव व अन्य मंडलो के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here