भाजपा एससी/एसटी, ओबीसी वर्ग की पदोन्नति में रूकावट : मनोज चौधरी

0
743
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 July 2020 : एससी/एसटी, ओबीसी वर्ग की रोस्टर सिस्टम से पदोन्नति करने के मार्ग में भाजपा सरकर द्वारा रूकावट पैदा करने, और आरक्षण को समाप्त किए जाने के लिए अपनाए जा रहे नए-नए तरीकों से नाराज बहुजन समाज पार्टी फरीदाबाद की जिला इकाई द्वारा हरियाणा के महामहिम राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। बसपा कार्यकर्ताओं ने सैक्टर-12 लघुसचिवालय पर जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की कथनी और करनी के अंतर के विरोध में रोष प्रकट किया, और फिर जिला प्रशासन की ओर से ज्ञापन लेने आए अधिकारी को लिखित मांगपत्र सौंपा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा भाजपा सरकार द्वारा चुनाव में सबका साथ-सबका विकास जैसा नारा लगना केवल मात्र जुमला है। भाजपा सदा से केवल अमीर और सामान्य वर्ग की हितैषी रही है। भाजपा की नीति हमेशा एससी/एसटी, ओबीसी तथा मान्योरिटी वर्ग का पतन करने की रही है। उन्होने ज्ञापन में बताया नवम्बर 2018 को आईएएस अनिल कुमार ने अपनी रिर्र्पोट में रोस्टर सिस्टम से पदोन्नति करने का प्रावधान किया था। सरकार के विभाग ने इस पत्र को लागू करने के लिए जारी भी कर दिया था। किन्तु भाजपा सरकार के संकुचित मानसिकता और जातिवादी विचार धारा के लोगों ने इस आदेश को लागू नहीं होने दिया। इतना ही नहीं सरकार द्वारा एससी/एसटी, ओबीसी वर्ग के लोगों को केवल गुमराह किया जाता रहा है। श्री चौधरी ने कहा अब सरकार ने 23 जून को रोस्टर सिस्टम प्रणाली से पदोन्नति करने के प्रावधान को वापिस लेने के आदेश चुपचाप जारी कर दिए हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा की कार्यशैली एससी/एसटी, ओबीसी वर्ग के हितों और आरक्षण से मिल रहे लाभ को समाप्त करने के लिए है। इस अवसर पर बसपा लोकसभा प्रभारी टीकम सिंह, सरदार उपकार सिंह, वरिष्ठ बसपा नेता चेतनदास नम्बरदार, सुरेन्द्र वशिष्ठ, नीरज कर्दम, महावीर सिंह, रमेश कश्यप, मन्नू गौतम, पलकधारी, जगदीश आर्य, रमेश कश्यप, डॉ. अशोक कुमार, मुकेश कुमार, गंगाराम बौद्ध, रामसिंह, पूर्ण सिंह, अनिल भारती, अशोक शास्त्री, साधु शरण, राजपाल, देवेन्द्र, ब्रिज मोहन और गजराज सहित सैकडों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here