भाजपा उतराखंड प्रकोष्ठ ने की ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा

0
526
Spread the love
Spread the love

फ़रीदाबाद 18 दिसंबर । आज भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक चंदन नेगी ने भाजपा फ़रीदाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व जिला सचिव श्रीमती भारती भाकुनी की उपस्थिति में उतराखंड प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की ।

इस अवसर पर ज़िला संयोजक चंदन नेगी ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ का गठन कर प्रदेश में रहने वाले बड़े प्रवासी समाज को मान सम्मान देने के साथ ही उन्हें विभिन्न प्रगति के कार्यों से जोड़ने का काम किया है । भाजपा फ़रीदाबाद ने भी राजनीति में उत्तराखंडी समाज की भागीदारी को एक नए आवाम देने का कार्य किया है, जिसके लिए उन्होंने सभी उत्तराखण्ड के लोगों की ओर से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, फ़रीदाबाद के सभी विधायक उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओपी भट्ट का आभार व्यक्त किया I अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि उतराखंड प्रकोष्ठ की सम्पूर्ण कार्यकारिणी उतराखंड के लोगों के उत्थान और विकास के लिए कार्य करेगी और जनहित व कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंडी जन-जन तक पहुँचकर समाज को सशक्त करने का कार्य करेगी I पार्टी की रीति नीति से जन-जन को जोड़कर ज़िले में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मज़बूत करने का कार्य करेगी I ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और ज़िला सचिव भारती भाकुनी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएँ दीं I श्रीमती भारती भाकुनी ने कहा कि उतराखंड राज्य का निर्माण ही इसलिए हुआ था की दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों को विकास की प्रमुख धारा से जोड़ा जा सके I उत्तराखंडी समाज का एक बड़ा तबका फरीदाबाद ज़िले में प्रवासियों के रूप में रह रहा है, आज भाजपा फरीदाबाद के द्वारा उत्तराखंड प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन करके इस प्रवासी उत्तराखंडी समाज को पुनः प्रमुख धारा से जोड़ने का कार्य किया गया है I

उतराखंड प्रकोष्ठ ज़िला कार्यकारिणी में जिला सह संयोजक गिरीश चंद सती और राजेंद्र सिंह रावत जिला सह संयोजक, आई॰टी॰ प्रमुख मनीष ड़ंगवाल, श्रीमती बिंदु नेगी को महिला प्रमुख, अजय रावत मीडिया प्रभारी, भरत राम उनियाल , सतीश रावत, यशपाल बंगारी को , कैलाश खुलबे , श्रीमती सुषमा रावत गोविंद बिष्ट , गोविंद बल्लभ नैनवाल, महेश जोशी, भगवती चरण नेगी, प्रताप सिंह कनायत, रमेश जोशी, भूपेंद्र रावत, देवेंद्र गोसाई, सुनील रावत, गणेश नेगी , भोपाल सिंह, दिनेश कपरवान को जिलाकार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here