विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देगी भाजपा सरकार : कृष्ण पाल गुर्जर

0
1146
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है जब से देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तब से पूरे देश व प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य समान रूप से कराए जा रहे हैं ।यह विचार आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने एत्मादपुर में लगभग 75 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करने उपरांत लोगो को संबोधित करते हुए कहे।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में व प्रदेश में ईमानदार सरकार है जिन पर आज तक किसी भी मंत्री या विधायक पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, व सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करा रहे हैं। इसी विकास कार्यो की कड़ी में 60 लाख रुपए की लागत से स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी से एत्मादपुर के लिए लोहे की पानी की पाइप लाइन डालने का तथा 15 लाख रुपए की लागत से एक चौपाल निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि यह कार्य दीपावली से पहले पूरे कर दिए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई बिजली की मांग जैसे बिजली के पुराने तार बदलवाने व नए ट्रांसफार्मर लगवाने तथा स्कूल को अपग्रेड करने जैसी मांगों के बारे में केन्द्रीय मंत्री ने बिजली अधिकारियों को मौके पर ही आदेश दिए कि वह जल्द से पुरानी तारों को बदलें और जहां जरूरत हो नए ट्रांसफार्मर रखवाए और कहा कि अगर स्कूल के लिए जगह पूरी होती है तो स्कूल को तुरंत ही अपग्रेड करा दिया जाएगा। इसी तरह डबरा से पाली तक जाने वाली आईएमसी सड़क जिसकी लागत सात करोड़ है शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि यह सड़कें अगले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि की प्रधानमंत्री मोदी व मनोहर लाल की जोड़ी ने चारों तरफ इतने विकास कार्य कराए हैं कि विपक्षियों के पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है। इस अवसर पर उनके पार्षद अजय बैसला के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here