Faridabad News : आम आदमी पार्टी के बड़खल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छोड़ ‘आप’ का दामन थामा। भाजपा सरकार की नीतियों एवं कार्यकर्ताओं की अनदेखी से तंग होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सागर दुआ, अजय दुआ, अजय लखानी, केशव, कृष्ण कुमार, सतबीर, दिलशेर सिंह, मनोहर लाल, युसुफ मोहम्मद आदि ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से बेहद प्रभावित हैं, जिस प्रकार से दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार किया है और प्राईवेट अस्पतालों पर नकेल कसी है, उससे आम आदमी के लिए हालात बहुत बेहतर हुए हैं। जबकि हरियाणा में हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं। बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक ने क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की है। न तो लोगों को बिजली मिल पा रही है, न पीने को पानी। बिजली न होने के कारण हमारे परिवार रात भर अंधेरे में बैठे रहते हैं, मगर अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। इस मौके पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार आने पर सभी को दिल्ली की तर्ज पर पानी माफ एवं बिजली हाफ रेट में दी जाएगी। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयास किए हैं और काफी हद तक इसमें सफलता भी पाई है। जबकि हरियाणा में खट्टर सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। चाहे भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या विकास का भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में चलाया जा रहे आम आदमी पार्टी के हरियाणा जोड़ो अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है और पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि केवल ‘आप’ पार्टी ही आम आदमी व गरीबों की सुनती है, भाजपा में पैसे का बोलबाला है। गरीब एवं जुझारू कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं दी जाती। आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले सभी लोग एन.एच.1 के निवासी हैं और आप नेता सुनील ग्रोवर एवं कुलदीप चावला के सहयोग से इन्होंने भाजपा छोड़ आप का दामन थामा।