भाजपा कार्यकताओं द्वारा विधायक नरेन्द्र गुप्ता व मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड का लोगों ने किया जोरदार स्वागत

0
1114
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Jan 2020 : एसी नगर के भाजपा कार्यकताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन नीलम बाटा रोड़, एलआईसी बिल्डिंग़ के सामने किया गया जिसमें फरीदाबाद शहर के नवनिर्वाचित विधायक नरेन्द्र गुप्ता व हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, मंडल अध्यक्ष बीएन पांडे, मंडल महासचिव राजेश गुप्ता, सुनील आन्नद व मंडल के कई पादधिकारी व एसी नगर से लक्ष्मीचन्द गरीब, गजेसिंह, जोगिन्द्र चौहान, सुन्दर लाल बंसवाल, दिनेश बंसवाल व नीरज मावी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर एसी नगर के लोगों ने दोनो गणमान्य अतिथियों को एसी नगर नियमित(अलाअमैंट) कराने बारे एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वह एसी नगर की जनता का दिल से आभार प्रकट करते है जिन्होनें चुनाव में पूरा साथ देकर मुझे विजयी बनाया। उन्होनें कहा कि एसी नगर के बिकास को लेकर में बहुत गंभीर हुं और आने वाले समय में आपकों सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस अवसर पर अजय गौड ने कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों के हित के लिए कदम उठाए है जिससे कि वे खुशहाल और समृद्व बन सके। उन्होनें कहा कि एसी नगर के लोगों ने हमेशा भाजपा के हक में वोट किए है जिसके लिए वे धन्यवादी है। श्री गौड ने कहा कि पांडाल में पहुंची भारी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग एसी नगर के विकास के लिए उम्मीद लेकर आए है और में भी उन्हें विश्वास दिलाता हुं कि उनके सपने पूरे होगें।

इस मौके पर पप्पू चंदीला, जमील खान, राजपाल पहलवान, फरीद अहमद, अनिल बैंसला, इंतजार सिंह, सतपाल, सूरज सांवरिया, हुकम सिंह, सुनीता, प्रेमवती, संजू, सुमन देवी, नवीन, दीपक, सुनील, विक्रम पोसवाल व होरी लाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here