Faridabad News, 09 June 2019 : कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के निवासियों को तीर्थ यात्रा कराने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो लगातार जारी है इसी क्रम में शनिवार की रात गंगा स्नान के लिए 5 बसें हरिद्वार रवाना हुंईं…इस अवसर पर फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित बीजेपी कार्यालय में तीर्थ यात्रियों को विदा करने सैकड़ों लोग उपस्थित हुए…बीजेपी के लोकप्रिय युवा नेता अमन गोयल ने सभी तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उनके सकुशल यात्रा की कामना की…उत्साहित तीर्थ यात्रियों ने अपने विधायक विपुल गोयल और अमन गोयल के ज़िंदाबाद के नारे लगाए, नारों की आवाज़ से पूरा मैदान गूंज उठा…बीजेपी के युवा नेता अमन गोयल ने बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया…इससे पहले भी साईं धाम शिर्डी और माता वैष्णो देवी व गंगा स्नान के लिए हरिद्वार श्रद्धालुओं को ले कर बसें गईं हैं…इस बार 5 बसों में श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए हरिद्वार भेजा गया है…।
केवल लोकसभा चुनाव के समय अधिसूचना की वजह से तीर्थ यात्रा पर विराम लग गया था लेकिन अब हर दिन तीर्थ यात्रियों को लेकर बसें रवाना हो रही हैं। विपुल गोयल और अमन गोयल की यह कोशिश है कि उनकी विधानसभा का हर व्यक्ति तीर्थ यात्रा करे इस मकसद को पूरा करने के लिए यह सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है…खास बात ये है कि तीर्थ यात्रा पर जाने वाली सभी बसे एयर कंडीशन्ड होती हैं जिससे गर्मी में यात्रा सकुशल हो…तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों के आधार कार्ड, फोटो व बैंक पास बुक की फोटोकॉपी सेक्टर 16 के बीजेपी कार्यालय में जमा कराई जाती है। जिससे यात्रियों की संख्या के हिसाब से वाहनों का पर्याप्त इंतज़ाम किया जा सके।
तीर्थ यात्रियों को रवाना करने के लिए सेक्टर 16 स्थित बीजेपी कार्यालय में अमन गोयल के साथ मार्केट कमेटी के चैयरमैन मुकेश शास्त्री, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज से पंडित सुरेन्द्र बबली, प्रवीण चौधरी, तेज सिंह सैनी, आकाशवीर नागर, अंकित जैन, सचिन ठाकुर, गौरव ठाकुर, मदान जी, सीमा भारद्वाज, बलवान जी, अमित वशिष्ठ, वरुण गर्ग, निखिल, यश जैन, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।