बीजेपी युवा नेता प्रणव शुक्ला जेपी नड्डा से मिले

0
2366
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 June 2019 : फरीदाबाद के बीजेपी युवा नेता प्रणव शुक्ला ने नई दिल्ली में बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जहां उन्होंने नड्डा जी से फरीदाबाद में बढ़ रहे पॉलूशन के बारे में विस्तृत से चर्चा की। शुक्ला ने कहा कि हीलिंग रोगों को दूर करने की एक पुरानी कला है, जिससे हम अपने शरीर के अंदर की ऊर्जा को महसूस कर अपने शरीर को लोगों से लडऩे योग्य बनाते हैं। इस विधि में हम अपने शरीर के पंचतत्वों से ऊर्जा प्राप्त करते हैं। वह अपने घर पर ही लोगों को हीलिंग का अभ्यास कराती हैं और उसके बदले कोई फीस नहीं लेती हैं। हीलिंग के बदले वह लोगों से 10 पौधे लगाकर उसकी देखरेख करने की मुहिम चलाने की योजना बनाने की अति आवश्यक है। हालांकि प्रणव आसपास के पार्क, ग्रीन बेल्ट व खाली प्लॉटों में हजारों पौधे लगवाने का काम पूरा करा चुके हैं। प्रणव ने कहा कि सरकार को ऐसी योजना बनानी चाहिए कि हर सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हर समय पौधे को बचाने के लिए रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते रहें। भविष्य को सुखमय बनाने के लिए पौधरोपण को जरूरी बताया गया। क्योंकि हर साल फरीदाबाद में पॉलूशन का स्तर बहुत खराब ही रहता है। कहा कि सभी लोगों को पौधरोपण करने व जीवनरूपी जल को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर राजीव कॉलोनी शिव मंदिर के महंत आचार्य सर्वेशानंद महाराज मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here