भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया

0
1624
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 April 2019 : जनसहयोग वेलफेयर एसोसिएशन बढखल विधानसभा एनएच मण्डल द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों से पूर्व जो वायदे किये थे वह सभी वायदे क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो चुके है। उन्होंने कहा क जनता को भ्रष्टाचार करने वालों से भाजपा ने छुटकारा दिलाया है नहीं तो पूर्व की सरकारो में केवल भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था।

श्री मुथरेजा ने कहा कि आज हर विभाग जनता के कार्यो को करने में दिलचस्पी ले रहा है। क्योकि भाजपा सरकार है। अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेने से डरते है क्योकि इस सरकार में केवल और केवल उन लोगो को मान सम्मान दिया जाता है जो कि ईमानदार, कर्तव्यनिष्ष्ठ हो।

इस मौके पर बढखल विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, जसंवत सिंह,जयदयाल चावाला, जयदयाल सचदेवा, राधेश्याम भाटया, राजकुमार बोहरा, रजत जयसवाल, रिंकू, गगनदीप सिंह, प्रवीन खत्री, मन्जू गुलाटी, कोमल, तरनजीत सिंह, लेखराज मेंहदीरत्ता, हरकिशन वर्मा, मदन थपर, प्रवेश मुखीजा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here