भाजपा की पहचान उसका अनुशासित, समर्पित, निष्ठावान व राष्ट्रवादी विचारधारा का कार्यकता है : महेश गिरी

0
1207
Spread the love
Spread the love
New Delhi News : भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने अपने संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के प्रत्येक विधानसभा में वार्ड स्तर पर प्रवास का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में आज जंगपुरा विधानसभा के लाजपत नगर, दरियागंज और सिद्वार्थ नगर वार्ड में प्रवास कार्यक्रम रखा गया। जिसमें समिति अध्यक्ष व पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कल का प्रवास कार्यक्रम ओखला विधानसभा के पांचों वार्डों में रहेगा।
 
सासंद महेश गिरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है जिसकी पहचान उसका अनुशासित, समर्पित, निष्ठावान व राष्ट्रवादी विचारधारा का कार्यकर्ता है। संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को आपसी सांमजस्य बनाकर समर्पित भाव से संगठन के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। सांसद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही योजनओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास की और तेजी से अग्रसर हुआ है। वह नोट बंदी जैसे कदम उठाकर देश को विकास की नई राह पर ले कर गए है। समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है। अतः आवश्यकता है कि हम सभी प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाकर उन्हें इसके हेतु जागरूक व लाभान्वित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here