साई धाम में 25 नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

0
1607
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : तिगांव रोड स्थित साईधाम मंदिर के प्रांगण में 42वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। संस्था ने 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया। विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान दिया गया जैसे बर्तन, कपड़े, बिस्तर, गैस चूल्हा, साईकिल आदि शामिल है।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भतीजे एवं युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने विवाह सूत्र में बन्धें नवदम्पतियां को आर्शिवाद दिया।

इस अवसर पर साईधाम के संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिन्नदन करते हुए समाज का आव्हान किया और कहा कि हमे सामाजिक कुरितियों को छोडकर सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिऐ। हर बच्चे को नि:शुल्क तथा उत्तम शिक्षा व पौष्टिक भोजन, शिक्षा सामग्री तथा स्वास्थ्य सुविधाऐं प्राप्त हों। इसी उद्देश्य से असहाय बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए शिरडी साई बाबा स्कूल की स्थापना की गई। और यह स्कूल शिक्षा के मन्दिर के रूप में प्रतिस्थापित हुआ जहाँ पर आज 2से अधिक असहाय बच्चे 1% नि:शुल्क व उत्तम शिक्षा पा रहे हैं। समाजसेवी श्री आरडी शर्मा ने मंच संचालन करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।

इस शादी समारोह में मुख्य रूप से रोटरी क्लब के डिस्ट्रीक गर्वनर रवि चौधरी, विनय भाटिया, वाईएमसीए के कुलपति दिनेश कुमार, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साऊथ सैन्ट्रल के मुकेश अग्रवाल, चन्द्रा शेखर सरदा, सपना गोयल, दिनेश गोयल, शशि, अनिता, सतीश, रानी, अंजली शम्मी बंसल, अनु, उमाकांत, दशमेश मेहता, अमृता, सुशील गोयल, सरोज, विनोद गोयल सहित व शहर के गणमान्य उद्योगपति, समाज सेवी व दानदाताओं ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here