February 20, 2025

सिविल अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर लगाया

0
752
Spread the love

Faridabad News, 19 May 2019 : जयहिन्द सेवादल-दिव्य दृष्टि ट्रस्ट द्वारा आज सिविल अस्पताल बादशाह खान में रक्त की कमी को देखते हुए आपातकालीन रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर में लगभग 51 यूनिट एकत्र किया गया। इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि के रूप मेयर सुमन बाला, सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी विकास कुमार, पार्षद मनोज नासवा, बलजीत कौशिक, पं. मुनेश शर्मा, सुनील यादव, सिविल अस्पताल की एसएमओ, समाजसेवी प्रवेश मलिक, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, डा. प्रो. एम.पी.सिंह, डा. हेमन्त अत्री, अरूण मिश्रा, सचिन तंवर, लक्ष्मण खन्ना, राकेश कुमार शर्मा, समाजसेवी मनीष शर्मा, एडवोकेट संगीता रावत, सुमित रावत, उमेश कुण्डू आदि ने शिरकत कर रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की।

इस अवसर पर जयहिन्द सेवा दल के प्रधान राजू बजाज, शिविर के संयोजक शिवम पाण्डे, दिव्य दृष्टि ट्रस्ट के सचिव विपुल शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए मेयर सुमन बाला ने कहा कि जयहिन्द सेवा दल पिछले कई वर्षों से फरीदाबाद शहर में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए शिविर लगा रही है, क्योंकि रक्त की एक-एक बूंद कीमती है। सभी को रक्तदान करना चाहिए।

इस मौके पर उमर सैफी, फरीद सैफी, संतोष पाण्डे, धरमू, यूनुस सैफी, सुखमीत, सन्नी, यासीन, प्रिंस, संजू, नरेश, असलम, बॉबी, अजय मिश्रा, विजय, अनिल शुक्ला, आरिफ सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *