Faridabad News, 21 Feb 2019 : अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ दवारा एक रक्त जाँच शिविर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया व् ब्लड बैंक संत भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया जायेगा। रक्त जाँच का मुख्य उदेशय था सरकार की उस मुहीम को बल देना की जल्द ही भारत को एनीमिया मुक्त किया जा सके। आज के इस विशेष शिविर में खासतौर पर छात्राओं के रक्त की जाँच की गयी। उनका हीमग्लोबिन व् रक्त ग्रुप चेक किया गया। जिन छात्र छात्राओं का हीमग्लोबिन कम था उनको रविंदर डुडेजा ने बताया की वो अच्छी खुराक लेकर अपने हीमोग्लोबिन को बड़ा सकते है खासतौर से हरी सब्जियों व् फलो का अधिक से अधिक सेवन करे। जंक खाने से अपना बचाव करे। साथ ही छात्र छात्राओं को रक्तदान के बारे में विस्तार से बताया। रविंदर डुडेजा ने बताया की रक्तदान करने से किसी प्रकार का नुक्सान नहीं होता उल्टा शरीर में नए रक्त का संचार होता है। रक्तदान करने वालो को ह्रदय रोग की संबवना कम हो जाती है। साथ ही डुडेजा ने थैलासीमिया की जानकारी विस्तृत रूप से बताई व् नामुराद बीमारी से कैसे बचे में बताया। जिन छात्रों का हीमोग्लोबिन ठीक था उन्होंने आश्वाशन दिया की जब भी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को रक्त की जरुरत होगी वो हमेशा हाज़िर रहेंगे। अग्रवाल कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉक्टर कृष्ण कांत गुप्ता प्राध्यापक श्री जयपाल सिंह, श्री सुभाष, श्री लवकेश, ब्लड बैंक संत भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जे. डी. अरोरा, रमा राघव, आरुष गेरा, टेक चंद, उदय वीर, तेजपाल शर्मा, भुवन जी व् यूथ रेड क्रॉस का विशेष सहयोग रहा। अग्रवाल कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉक्टर कृष्ण कांत गुप्ता व् प्राध्यापक जयपाल सिंह ने आश्वासन दिया की जब भी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को रक्त की कमी हो उनके छात्र छात्राएं हमेशा रक्तदान के लिए आगे रहेंगे।