Faridabad News, 04 Oct 2018 : जो व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करता है उसे जीवन में कभी रक्त की आवश्यकता नहीं पड़ती एवं नियमित रक्त दाताओं के कारण ही फरीदाबाद रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यह कथन आज रेडक्रॉस सचिव गौरव राम करण ने राजकीय महाविद्यालय तिगांव में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट एवं रेडक्रॉस फरीदाबाद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है युवा वर्ग इस अभियान को आगे बढ़ाने में सराहनीय योगदान दे रहे हैं।
इस रक्तदान शिविर में राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्य संध्या प्रदीप, रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान विनायक गुलाटी एवं पूर्व प्रधान तरुण गुप्ता रक्त दाताओं का मनोबल बढ़ाने हेतु विशेष रूप से उपस्थित थे ।इस शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आए रक्त दाताओं के जलपान एवं समिति की व्यवस्था रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट द्वारा की गई।
उन्होंने बताया इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस की कामायनी, संध्या सूद, डॉ घनश्याम, लीना शर्मा, डॉ अनिल कुमार ओझा, डॉ. शशि कुमार, दीप्ति कालरा, अनीता, नीलम के अतिरिक्त नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जगत सिंह, जतिन शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अंत में राजकीय महाविद्यालय तिगांव की प्राचार्य संध्या प्रदीप ने रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी रेडक्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेंगे, ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी ना हो।